
नवरात्रि में पूजा पंडालों में आने वाले श्रद्धालुओं से करती है उचक्कागिरी
Chandauli news: पुलिस की सक्रियता किसी न किसी रूप में अपने क्षेत्र में है तो कुछ न कुछ अपराध पर लगाम कग सकता है। कुछ ऐसा ही सोमवार को मुगलसराय में हुआ। जहां रोमियों पर निगाह रखने के लिये कोतवाली की टीम को पूजा पंडालों व यात्री वाहनों में उचक्कागिरी करने वालों की टोली हाथ लग गयी।

पुलिस सोमवार को पांच महिलाओ को गिरफ्तार की है। पुलिस के मुताबिक यह पांचों महिला उच्चकागिरी करती है। जिसकी जनाकारी मुखबीर ने पुलिस को दी थी। मुखबीर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक स्थान से पांच महिलाओं के साथ एक नाबालिक बच्ची को गिरफ्तार की है। इन सभी को शाहुपुरी मोड़ से पकड़ा गया है। इस गिरोह में गोरखपुर, मऊ, देवरिया से यहां उचक्कागिरी करने आयी थीं। पुलिस के अनुसार शाहूपुरी मोड़ के समीप पांच महिलाएं सवारी वाहन व पूजा पंडाल से महिलाओं के चैन, पर्स आदि काटने की योजना बना रही थी। जिसकी जानकारी पुलिस को मुखबीर ने बता दिया। उधर अपने सूत्रों पर भरोसा करते हुए मुगलसराय कोतवाली ने एंटी रोमियो टीम को सक्रिय करते हुए अपने भी उस स्थान पर पहुंच गए।
पुलिस को देखकर पांचों महिलाएं इधर उधर भागने लगे। पुलिस ने दौडाकर गुड्डी (25) पत्नी विशाल हरिजन निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर थाना बढ़हलगंज जनपद गोरखपुर, अमृता(20) पत्नी अरुण हरिजन निवासी ग्राम मनिकापुर थाना घोसी जनपद मऊ आरती (20) पत्नी अजीत हरिजन निवासी ग्राम मनिकापुर थाना घोषी जनपद मऊ, चांदनी (25) पत्नी रवि निवासी बेलपार थाना सलेमपुर जनपद देवरिया, मंजू (40) पत्नी पिन्टू निवासी बेलपार थाना सलेमपुर जनपद देवरिया को हिरासत में लेकर पूछ ताछ किया तो यह सब मेला व भीड़ भाड़ वाले स्थान पर उच्चकागिरी करने की बात स्वीकार की।