
चौकी के चंद कदम की दूरी पर आभूषण की दुकान में सेंध मारी कर लाखों का माल किया साफ
Chandauli news: मुख्यालय स्थित सदर कोतवाली से 100 मीटर व कस्बा चौकी से चंद कदम की दूरी पर पुलिस की सक्रियता को चोरों ने हाईमास्क के उजाले में आईना दिखाया है। राजेश सेठ के आभूषण की दुकान में सेंध मारी कर लाखों रुपये के आभूषण व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की घटना के बाद सीओ व इंस्पेक्टर ने घटना स्थल का जांच कर घटना का खुलासा करने का भरोसा दिया है।

सदर कोतवाली का चार्ज लेने के बाद पहली मीटिंग में ही सभी कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी करने का दिशा निर्देश देने वाले इंस्पेक्टर राजेश सिंह ने महिला कर्मचारियों से भी ड्यूटी लेने में पूरी ऊर्जा खर्च किया लेकिन इसके बाद भी पुलिसिंग की ब्यवस्था जग जाहिर है।

अपराध को कम करने के लिए एक अलग ही फंदा इन्होंने शुरू कर दिया। मोटरसाइकिल चोरी की शिकायत इनके कार्यकाल में दर्ज नहीं होती। राजस्व के मामले में यह अपनेअधिकारियों को भी समझा देते है। हालांकि मंगलवार की रात्रि में बड़ी चोरी होने की बात सामने आयी। जिसके बाद सीओ सदर भी पहुंच गए थे। इसलिए इस घटना को दबी जुबान स्वीकार कर रहे है। हुआ यह कि राजेश सेठ अपनी दुकान बंद कर कस्बा स्थित घर चले गए थे। मंगलवार की रात्रि में चोरों ने दुकान में सेंधमारी कर लगभग 9 किलो के आस पास चांदी का गहना व 190 ग्राम सोने का जेवर के साथ नकदी भी ले गए। घटना की जानकारी पीड़ित को सुबह हुयी। जसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दिया। जानकारी के बाद पहुंचे फॉरेंसिक टीम के साथ-साथ सीओ सदर राजेश राय व इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह चौकी इंचार्ज संतोष तिवारी के साथ पहुंचे। घटना से सम्बंधित पीड़ित से शिकायती पत्र लेकर मामले का खुलासा करने का भरोसा देकर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।