उत्तर प्रदेशक्राइमखेलगोरखपुरचंदौलीझांसीबांदामनोरंजनमिर्जापुरमुरादाबादराजनीतिराज्यराष्ट्रीयलख़नऊवाराणसीशिक्षा/रोजगारस्वास्थ्य

भविष्य सवारने के लिए कड़ी मेहनत जरूरी – चेयरमैन

12 वीं के छात्रों को जूनियरों ने दी विदाई

Chandauli news: पढ़ाई के समय का परिश्रम भविष्य निर्माण का रास्ता सफल कर देता है। विद्यालय में अध्यापक हर बच्चों को एक समान रूप से देखता है। उंक्त बातें शनिवार को बृजनन्दनी ग्रुप ऑफ स्कूल्स में सीनियर छात्रों के विदाई समारोह में विद्यालय के चेयरमैन बिरजू अग्रहरि ने कहा।

उन्होंने कहा कि विद्यालय एक परिवार है। इसमें से हर वर्ष 12वीं तक कि शिक्षा लेकर आगे के लिए बच्चे निकलते है। वहीं उनका स्थान उनके जूनियर ले लेते है। परिवार से सैकड़ों की संख्या में शिक्षा ग्रहण कर निकलने वालों के विषय में शिक्षक को ध्यान रहता है। अध्यापक के आँखों में चमक उस समय देख सकते है जब उसका पढ़ाया छात्र कहीं सफलता का मुकाम हासिल करता है।  कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरमैन बिरजू प्रसाद अग्रहरि व नन्दनी अग्रहरि, डॉ गौतम त्रिपाठी, डॉ यशी त्रिपाठी, डॉ विवेक सिंह, डॉ संजय यादव ने मां सरस्वती व गणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


अतिथि द्वय डॉ गौतम त्रिपाठी व डॉ यशी त्रिपाठी ने स्वास्थ और शिक्षा पर बच्चों से रूबरू होते हुए कहा कि गुरु का सम्मान समाज में हमेशा सबसे ऊंचा रहा है और अच्छे शिक्षक आपको सजा संवार रहे हैं, आपका रिजल्ट सिर्फ आपका नहीं अपितु आपके शिक्षक का भी होता है। शिक्षक आपमें देश का एक अच्छा भविष्य देखता है और उसके लिए मेहनत करता है।
विद्यालय के निदेशक डा० अखिलेश अग्रहरी ने छात्र -छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आप अपने हुनर से ख़ुद को ऐसे स्थापित करें कि जहाँ आप जायें दुनिया पलकें बिछाए दोनों हाथों को खोलकर आपका स्वागत करे। जो आप हासिल करते हैं वो सिर्फ़ आपका ही रिज़ल्ट नहीं होता, अपितु आपसे जुड़े उन सारे लोगों का होता है जिन्होंने आपको सवारने के लिए कार्य किया है। आपका उत्कृष्ट प्रदर्शन आपसे जुड़े हर इंसान को गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान करेगा। विशिष्ट अतिथि डॉ संजय यादव और डॉ विवेक सिंह ने शिक्षक और छात्र के संबंधों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु के ऋण से कभी भी मुक्त नहीं हो सकता।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने विदाई में सबके मन को मोहा तो वहीं दूसरी सभी लोग भावुक हो गये।बच्चों का विद्यालय के प्रति भाव, और विद्यालय से जाने का दर्द उनके उद्गार उद्बोधनों में दिख जा रहा था।
विशिष्ट अतिथि मिस दीपानिता चक्रवर्ती व डा आशुतोष त्रिपाठी ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आगे आने वाली परीक्षा में सफलता पाने के लिए प्रेरित भी किए।
मिस्टर फ़ेयरवेल अजय विश्वकर्मा और मिस फेयरवेल मीठी को चुना गया। इस अवसर पर निदेशिका अमृतांजलि अग्रहरि, संध्या रानी, कुमकुम, प्रेमशंकर पाल, चंदन, आशीष, विवेक पाठक, अंकित, अभिषेक, अल्पना, कुलप्रीत, अश्विनी, निशा, अजीत गिरी, रमेश गगन, राजीव सिंह, राजीव गुप्ता, अजय मौर्य, विधु मिश्र, सुषमा पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य डॉ एन पी सिंह ने किया। संचालन प्रियांशी गुप्ता, श्रेया दुबे, जागृति पाण्डेय, सृष्टि, प्रतिभा, अपूर्वा ने किया।

मृत्युंजय सिंह

मैं मृत्युंजय सिंह पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त न्यूज़ सम्प्रेषण के डिजिटल माध्यम से जुडा हूँ.मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से उठाना एवं न्याय दिलाना है.जिसमे आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page