मौसम विभाग ने जारी किया एलर्ट, कोहरे को लेकर एलो एलर्ट
मौसम विभाग के अलर्ट के बाद किसानों की बढ़ी धड़कन
Chandauli news: मौसम विभाग ने चंदौली, सोनभद्र , वाराणसी, मिर्जापुर गाजीपुर सहित 38 जिले में बारिश होने की प्रबल संभावना ब्यक्त करते हुए अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही कोहरे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। अचानक मौसम के खराब होने की जानकारी के बाद किसानों की धड़कन तेज हो गयी है।
अधिकांश किसानों के धान की फसल अभी खेत में पड़े हुए है। जबकि गेहूं की बुआई भी अपने गति पर है। जो किसान धान की कटाई कर लिए है वह गेहूं की बोआई के लिए प्रयासरत है। लेकिन डीएपी आदि की किल्लत से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उधर जो किसान धान तैयार कर लिए है उनके धान की खरीद नही हो पायी है। ऐसे में अचानक मौसम परिवर्तन की खबर किसानों के पेशानी पर बल ला दिया है।
मौसम विभाग के अनुसार चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, मऊ, देवरिया, बलिया, कुशीनगर, गोरखपुर, महराजगंज, अंबेडकर नगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, बलरामपुर, अयोध्या, गोंडा, बाराबंकी, श्रावस्ती,बहराइच, सीतापुर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद में बारिश होने की संभावना ब्यक्त किया है। जबकि चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चन्दौली,वाराणसी, संत रविदास नगर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर जिले में कोहरे के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।