
सीओ कार्यालय के ठीक से भवन में होता है गैस रिफलिंग का गोरख धंधा
साहब दुकान उद्धघाटन व लक्जरी होटलों में जन्मदिन सेलिब्रेशन में ब्यतीत कर रहे समय
Chandauli news: विभाग चाहे जो भी। जहां भी गलत काम होता है सबसे पहले उसे रोकने के लिए पुलिस को याद किया जाता है। लेकिन अक्सर पुलिस अब इन मामलों से अपने आप को यह कहकर दूर हो रही है कि सम्बंधित गलत काम दूसरे विभाग है वही लोग उसे रोंके। कुछ ऐसा ही नजारा इस समय सीओ डीडीयू नगर के कार्यालय के समीप हो रहा है। जिसकी वजह से सीओ ऑफिस के साथ साथ आस पास के लोग बारूद की ढेर पर ही गुजर बसर करते नजर आ रहे है। लेकिन इस गैर कानूनी धंधे पर साहब की नजर ही नहीं जा रही। साहब की नजर पहुंचेगी भी कैसे आज कल साहब को दुकान का शुभारंभ व लक्जरी होटलों में पार्टी सेलिब्रेशन से फुर्सत भी हो तब न।

सीओ डीडीयू नगर कार्यालय से सम्मुख गैस रिफलिंग का कार्य जोर शोर से शुरू है। यहां बिना मानक ,प्रशिक्षण व आग बुझाने वाले यंत्र के बिना ही गैस रिफलिंग का कार्य

जोखिम में डाल धड़ल्ले से हो रहा है। इसके पीछे मुनाफाखोरी बताया जा था। आस पास के लोंगो का कहना है कि 887₹ का सिलेंडर 1200₹ में बेचा जा रहा है। लेकिन इस गोरखधंधे पर किसी का ध्यान नही जा रहा।आस पास के लोंगो काहना है अचानक किसी भी स्थिति में शार्ट सर्किट या फिर किसी अन्य कारण से आग लगती है तो भारी तबाही निश्चित है।