बिना किसी विज्ञापन नीलामी की होने लगी प्रकिया
चन्दौली। थानों पर वर्षो से लावारिस वाहनों की नीलामी शुरू हो गयी। नीलामी के नोडल व कुछ खास कबाड़ी के लोग नीलामी स्थल पहुंच गए। सुगबुगाहट पर जब मामले को टटोला गया तब नियम कानून को ताख पर रख यह कार्यवाही हो रही थी। काफी चिल्लमचिल्ला के बाद उच्चधिकारियों ने नीलामी प्रकिया पर रोक लगाव दिया। इधर प्रभारी के कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह उठने लगा है।
अलीनगर थाने में करीब एक दर्जन से अधिक चार पहिया, दो पहिया व अन्य वाहन लावारिस हालात में पड़ी है। जिसकी नीलामी के लिए रविवार को थाने पर प्रक्रिया शुरू हुई। थाने पर कितनी गाड़ी है। किस अपराध में है इसकी जानकारी सार्वजनिक नही की गई थी। सूत्रों की माने तो यहाँ पर नीलामी में कुछ वाराणसी के कबाड़ ब्यवसाई आये हुए थे। हालांकि इस मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को हुई तो पूरे मामले पर रोक लगा दिए। इसके साथ ही पूरी वाहन की सूची सार्वजनिक किया गया।