
नामांकन का तीसरा दिन, अब तक बसपा सहित चार प्रत्याशी का हुआ नामांकन
Chandauli news: सामान्य लोकसभा चुनाव के तीसरे दिन तीन प्रत्याशियों ने नामांकन किया। जबकि चार प्रत्याशी नामांकन पपत्र रिटर्निंग ऑफिसर के टेबल से लिया। अब तक तीन दिनों में कुल चार प्रत्याशियों ने नामांकन किया।

पहली बार लोकसभा चुनाव में ऐसी ऐसी पार्टियों का उदय हुआ है जिनका नाम अब तक कहीं सुनने को नही मिला। गुरुवार को समझदार पार्टी से राम गोविंद, भागीदारी पार्टी पी से शोभनाथ व निर्दल प्रत्याशी के रूप में लियाकत अली ने नामांकन किया। वहीं चार ने नामांकन के लिए फार्म लिया। इसमें मनोज कुमार प्रजापति (निर्दल), सिद्धार्थ प्रान बाहु (निर्दल), धर्मेन्द्र कुमार सिंह (निर्दल),व कुलकर्णी देवा (निर्दल)ने नामांकन फॉर्म लिया।
सुरक्षा ब्यवस्था को देखते हुए कलेक्ट्रेट गेट पर मेटल डिडेक्टर लगाए गए थे। लेकिन इस खराब मेटल डिडेक्टर से होकर लोग जा रहे थे। हालांकि इसके अलावा एलआईयू व सिविल पुलिस के जवान लगे थे। एक एक ब्यक्ति की तलाशी लेकर नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट न्यायालय के लिए भेज रहे थे। इसके साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह, सीओ राजेश राय चक्रमण करते रहे।
शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी डॉ महेन्द्र नाथ पाण्डेय व समाजवादी पार्टी के घोषित प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह का नामांकन होना है। इसको देखते हुए सुरक्षा के ब्यापक इंतजाम किए जा रहे थे। पहले जहां दो बैरिकेटिंग लगी थी उसे अब बढ़ाकर तीन कर दिया गया है। इसके अलावा भाजपा कार्यालय से जसुरी की तरफ से आने वाले सड़क पर बैरियर लगाया गया।