
जर्जर भवनों का तत्काल तकनीकी परीक्षण कर भेंजे रिपोर्ट- डीएम
अनुपयोगी व जर्जर भवनों को करें सील
Chandauli news: जनपद में संचालित 1484 उच्चतर व प्राथमिक विद्यालयों में से अभी 293 कक्ष अब भी जर्जर है। इसकी जानकारी होने के बाद जिलाधिकारी निखिल टी फुन्डे ने नाराजगी जाहिर किया। मंगलवार को बेसिक शिक्षा परिषद के बैठक में उन्होंने जर्जर भवनों को तत्काल सील करते हुए उसे अनुपयोगी घोषित करने का जर्देश दिया। इसके साथ ही उन भवनों का तकनीकी परीक्षण कर रिपोर्ट भेजने के लिए कहा।

बैठक में प्रोजेक्ट अलंकार योजना अंतर्गत राजकीय मध्यमिक विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं एवं निर्माणाधीन विकास कार्य को पूरी तरह से मानक के अनुसार निर्माण कार्य कराए जाने के लिए कार्यदायी संस्था को निर्देश देते हुए कहा कि जिन विद्यालयों में बाउंड्री वाल नही है या क्षतिग्रस्त है उसकी कार्य योजना बनाकर बाउंड्री वॉल का कार्य तीव्रता से पूर्ण कराया जाए। विद्यालय तक पहुंचने के लिए जहां रास्ता नही है वहा सम्बंधित विभाग से मिकलर पूर्ण कराएं। इस दौरान जवाइन्ट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह,अपर जिलाधिकारी वित्त0 रा0 अभय कुमार पांडेय, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित कार्यदाई संस्था एवं प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।