
मड़ौली चौकी प्रभारी को एंटीकरप्शन टीम ने किया गिरफ्तार
Varanasi news: मंडुआडीह थाना के मड़ौली चौकी प्रभारी को वाराणसी की एंटी करप्शन टीम ने 25000₹ घूस लेते गिरफ्तार किया है। चौकी प्रभारी ने 419 व 420 केस को और भी मजबूत धारा में बदलने के लिए 25 हजार मांगे थे। शनिवार को चौकी से ही रंगेहाथ एंटीकरप्शन की टीम ने गिरफ्तार किया।

मड़ौली चौकी प्रभारी अजय यादव ने शिकायत कर्ता विशनदास खन्ना निवासी इन-9-40के 8-4 ने एक धोखाधड़ी का मुकदमा अपराध संख्या 180\23 धारा 419,420 का कराया था। जिसमें चौकी इंचार्ज ने आरोपियों के उपर धारा को 467, 468 व 471 बढ़ाने के लिए। 40 हजार रुपया का मांग किया था। इसके साथ उसने पैसा न देने पर एफआर लगाने की धमकी देने लगा ।लेकिन सौदा 25 हजार रुपया पर तय हुआ। जिसके बाद उक्त ब्यक्ति ने एंटीकरप्शन शाखा में जाकर इसकी शिकायत किया। जिसके बाद दरोगा के बताए स्थान पर प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह, अशोक कुमार सिंह अपने टीम शैलेन्द्र राय, सुमित भारती, वीरेंद्र प्रताप, विनोद, आशीष व अजय के साथ दरोगा के बताए स्थान पर मौजूद हो गयी। जैसे ही दारोगा अजय यादव ने घूस के पैसे पीड़ित से लिये एंटीकरप्शन की टीम मौके पर पहुंच रंगे हाथ गिरफ्तार कर ली। दरोगा के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।