
ग्रामीणों ने खोला पुलिस का पोल तो बयान के लिए कर रहे तलब
चौकी के कारखास ग्रामीणों के घर डाल रहे डेरा
Chandauli news: धरौली चौकी के राजाबाजार में पीकप में ठूस कर ले जा रहे गोवंश से भरी गाड़ी चबूतरे में जाकर भीड़ गयी थी। जिसका अगला भाग छतिग्रस्त हो गया था। जबकि दूसरा वाहन भागने में सफल हो गया। मामला उजागर होने पर एडीजी पीयूष मोर्डिया गम्भीरता दिखाते हुए मामले की जांच व कार्यवाही के लिए निर्देशित किये। इसके बाद मौके पर पहुंचे अधिकारी निरीक्षण व बयान दर्ज कर वापस आ गए।

ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस चौकी के ठीक सामने से गाड़ियां गुजरती है। उनके साथ स्कार्पियो व लक्जरी गाड़ियों से पासर पहले ही चौकी पर मिलकर रास्ता साफ किये रहते है। प्रतिदिन टहलने वाले गौ तश्करों के कारण टहलना बन्द कर दिए है। उधर पुलिस रविवार को तश्करों के वाहन पकड़े जाने को अपना जाल बता रही है। पहले तो इन वाहनों को धरौली चौकी की बजाय इलिया के रास्ते यहां तक पहुंचना बता दिया गया। लेकिन जब ग्रामीणों का बयान आया तो फिर पुलिस गौ तश्करों को पकड़े जाने के लिए योजना का नाम दे रही है।
एडीजी के निर्देश के बाद से सीओ सदर मौके पर पहुंच जांच पड़ताल किये। इसके बाद विभागीय लोंगो नोटिस जारी हुआ। इसके बाद से चौकी पर तैनात कर्मचारियों के कान खड़े हो गए है। सूत्रों का कहना है कि प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने जो बयान दिया है उस बयान को उच्चाधिकारियों के सामने बदलने का दबाव बनाने चौकी के दोनों कारखास बारी बारी से अपनी ऊर्जा खर्च कर रहे है।