
एसडीएम सकलडीहा ने खारिज किया पट्टा, लेखपाल पर कार्यवाही के लिए सन्तुति
Chandauli news: सकलडीहा एसडीएम अनुपम मिश्रा (Anupam mishra sdm) ने सुरक्षित जमीन पटवारी (lekhapal) के मां के नाम होने की शिकायत को गम्भीरता से लिया। newsplace ने पटवारी के इस करतूत को प्रमुखता से उठाया। जिसपर गम्भीरता दिखाते हुए एसडीएम ने सोमवार को तहसील पहुंचते ही सबसे पहले इस मामले का जांच कराया। जिसमें मामला सही पाया गया। आवंटित जमीन को रद्द कर पुनः गांव सभा के बंजर जमीन के नाम रिकार्ड में दर्ज करने का आदेश दे दिए। इसके साथ ही सकलडीहा से सदर तहसील ट्रांसफर गए लेखपाल रामबिलास यादव के खिलाफ कार्यवाही की सन्तुति भी की गई।

सकलडीहा तहसील में राजस्व कर्मी (lekhapal) पद पर कार्यरत रहे लेखपाल रामविलास यादव सकलडीहा के कमालपुर में तैनात थे । जबकि उनका गांव तिरगांवा है। अपने गांव के बंजर जमीन पर गिध्द की नजर लगाए बैठे रामबिलास के गांव उनके रिश्तेदार अशोक यादव की पोस्टिंग हो गयी। इसके बाद इन दोनों ने मिलकर सुरक्षित भूमि पर ही कब्जा शुरू कर दिया। रामबिलास के पैतृक गांव जमालपुर (तीरगावा) में आराजी संख्या 228 में श्रेणी 6(2) की 0.061 हेक्टेयर जमीन को अपने माता दुर्गावती देवी पत्नी स्व रामसकल यादव के नाम पर दर्ज करा लिए। बकायदे खतौनी पर भी नाम चढ़ गया। इसकी जानकारी ग्रामीणों ने एसडीएम अनुपम मिश्रा( Anupam mishraa sdm) को दिया। वहीं लेखपाल(lekhapal) के इस कार्यशैली का उजागर news plece ने “पटवारी बेटे ने मां के नाम करा दिया सुरक्षित जमीन” शीर्षक से प्रकाशित किया। जिसपर एसडीएम ने जांच कराकर कार्यवाही करने का भरोसा दिया था।

इस सम्बंध में एसडीएम सकलडीहा अनुपम मिश्रा ने कहा कि बंजर जमीन के आवंटन को रद्द कर खतौनी में पुनः उसे गांव सभा के नाम दर्ज करने का आदेश जारी कर दिया गया। पट्टा कैसे हुआ इसका कोई रिकार्ड मिल नही पाया। लेखपाल का ट्रांसफर सदर तहसील में हो गया है। जिसके खिलाफ कार्यवाही की सन्तुति की गई है।