ब्यापारी का धान लेकर राइसमिल पर जा रहा था ट्रैक्टर चालक
Chandauli news: चकिया क्षेत्र के भुसिया गाँव के समीप धान की बोरी से भरी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नहर में पलट गयी। जिससे ड्राईवर की मौत हो गयी। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी है।
भुसिया से धान लेकर ट्रैक्टर 100 बोरी धान लादकर जा रही थी। जैसे ही यह कोईया नहर के। पास पहुंची थी। उसी दौरान गड्ढा के कारण ट्राली अनियंत्रित हो गयी। जिसके कारण बोरी से लदी ट्रैक्टर 25 फीट गहरी नहर में पलट गयी। जिसमें चालक दब गया। घटना की सूचना ग्राम प्रधान द्वारा पुलिस को दिया गया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे रामपुर चौकी प्रभारी अभिनव गुप्ता ग्रामीणों व पुलिस की मदद से चालक को बाहर निकाला। उंसके बाद पुलिस नव शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार्यवाही में जुट गई है।