दूसरी बार पीआरओ बने विनोद मिश्रा
Chandauli news: मुख्यमंत्री का कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने 02 इंस्पेक्टर व आधा दर्जन दरोगा का स्थानांतरण कर दिया। इसमें बलुआ इंस्पेक्टर विनोद मिश्रा को हटाकर उनके स्थान पर तीन दिन पूर्व पीआरओ बने शैलेश मिश्रा को भेजा गया । विनोद मिश्रा दूसरी बार पीआरओ का कार्य देखेंगे। इसके पूर्व सकलडीहा से हटाए जाने के बाद उन्हें पीआरओ बनाया गया था।
लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत किये गए स्थानांतरण में कस्बा इंचार्ज अमित मिश्रा का पिछले दिनों की गस्ती में रामपुर चौकी भेजा गया था। इस आदेश के निरस्त कर दिया गया। अमित सदर कोतवाली के कस्बा इंचार्ज बने रहेंगे। रामपुर भभौरा के चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र शर्मा को चौकी प्रभारी चकरघट्टा बनाया गया। अभिनव कुमार गुप्ता को पिछले दिनों चकरघट्टा से सैयदराजा भेजा गया था। इस आदेश को निरस्त कर दिया गया। अब अभिनव गुप्ता रामपुर चौकी प्रभारी होंगे। सन्तोष कुमार को धानापुर से चकरघट्टा, महेंद्र प्रसाद को पुलिस लाइन से चकरघट्टा भेजा गया। इसके साथ ही पिछले कई वर्षों से महिला दरोगा बिहीन सदर कोतवाली में शशि तिवारी को पुलिस लाइन से सदर कोतवाली भेजा गया है।