दोनों हाथ से बटोरने की प्रवित्ति, लोस चुनाव में करेंगे जब्ती
Chandauli news: जिनके उपर भ्रस्टाचार को रोकने की मिली थी जिम्मेदारी मौका मिलते ही एक साहब ने खुद रख लिए जब्त किए हुए पैसे। इस बात का खुलासा हुआ। जांच हुई तो पता चला कि हवाला कारोबारी के यहां से 85 लाख रुपया मिला था। जिसमें से गोरखपुर के एक दरोगा ने उन पैसों में से 50 लाख खुद रख लिया। करोबारी को 35 लाख रुपया देकर छोड़ दिया। जांच में दरोगा के घर से 44 लाख बरामद भी हुआ। अब दरोगा के जेल जाने की तैयारी हो रही है। वैसी ही जिम्मेदारी इस समय लोक सभा चुनाव में एक अधिकारी को दी गयी है। जिनके दोनों हाथ से बटोरने की चर्चा पूरे जिले में ही नही अपितु प्रदेश में है। उन्हें जब्ती निगरानी दल में (चुनाव के दौरान अवैध पैसा, सामान आदि ) रखा गया है। अब यह किस कदर निगरानी करेंगे यह चर्चा का विषय बना हुआ है।
भ्रस्टाचार के मामले में कीर्तिमान स्थापित करने वाले इस अधिकारी को पावरफुल ड्योढ़ी का आशीर्वाद इस कदर मिला कि। शासन को अपने ही स्थानांतरण आदेश पर अस्थायी रोक लगानी पड़ी। इसके बाद तो पूरी उर्जा इन्होंने लक्ष्मी को समेटने में झोंक दिया। साहब के टेबलों से फाइलों को आगे बढ़ाने के लिए उस फाइल की मोटाई के अनुरूप भेंट निश्चित की गयी है। जो शासनादेश बन चुका है। लोक सभा चुनाव में भी उनके समेटने वाली टेस्ट के अनुरुप दायित्व सौंपा गया है। दो-दो लोकसभा वाले जिले में चुनाव के जब्त सामान पर निगरानी करेंगे। उस सामान को रिलीज करने का निर्णय लेंगे।