
छात्रों का आरोप प्राचार्य आयोग का हमेशा देते है धमकी
पिछले कई वर्ष से नही हो रहा छात्र संघ का चुनाव , लेकिन प्रति छात्रों से होती है फीस की वसूली
Chandauli news: राजनीति की शुरुआती पाठशाला छात्र संघ होता है। छात्र जीवन की सफल राजनीति वाले देश के शीर्ष पद तक पहुंच गए है। जिसके लिए जनपद के 02 महाविद्यालय में छात्र राजनीति के तहत चुनाव होता है। इसमें सकलडीहा पीजी कालेज व मुगलसराय का लालबहादुर शास्त्री पीजी कालेज शामिल है। लेकिन वर्तमान समय में इन दोनों महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव स्थगित कर दिया गया है। लेकिन विडम्बना यह है कि छात्रों से लाखों रुपया छात्र संघ के नाम पर वसूल किया जा रहा है।

महाविद्यालय परिवार के इस दोहरे ब्यवहार का पिछले दिनों जब छात्रों ने प्रतिकार किया तो महाविद्यालय परिवार द्वारा छात्रों के साथ दुर्व्यवहार किया गया। इसके पीछे छात्रों का कहना है कि जब से यहां आयोग से प्राचार्य की तैनाती हुई यह अपना साम्राज्य शुरू कर दिए है। यूनिवर्सिटी की फीस बढ़े या न बढ़े यहां फीस बढोत्तरी की सूची पकड़ा दी जाती है। इसके विरोध में मंगलवार से छात्र नेताओं ने अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया। छात्रों का आरोप है कि अगस्त के महीने में नई काउंसलिंग की प्रक्रिया हुई थी और सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति के तहत एक विषय की कटौती कर दिया। लेकिन उसकी फीस महाविद्यालय द्वारा लोय गया है। जिसकी फीस वापसी की मांग को लेकर पत्रक दिया गया था। लेकिन आजतक कोई कार्यवाही नही हुई। जिसके बाद यह सब सात सूत्रीय मांग को लेकर धरना शुरू कर दिए। इन सभी ने फीस वापसी, महाविद्यालय में पानी निकासी, महाविद्याल में शौचालय मतम्मत, महाविद्यालय में वाहन स्टेंड के टीन सेट की चोरी?छात्र संघ भवन का मरम्मत , छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित किये जाने की मांग कर रहे है। चंद्रदीप यादव , आकाश गौतम , ऋषि पाल विनीत , अमन पांडेय , आकाश यादव , आशुतोष यादव , राहुल शर्मा , शिवांशु यादव , राज पांडेय उपस्थित रहे।