
चौकीदार को आंकिक कम चौकीदार बता रहा विभाग
जिलाधिकारी ने डिप्टी आरएमओ को कार्यवाही का दिया संकेत
Chandauli news: धान खरीद में घालमेल करने की नियत पाले अधिकारियों के राज से पर्दा उठते ही अब अपने बचाव में कागजात खोजने लगे। जिसमें चौकीदार को आंकिक बता कर केंद्र प्रभारी बनाये जाने को नियम संगत बता दिया। हालांकि इस मामले में जिलाधिकारी निखिल टी फुन्डे ने डिप्टी आरएमओ से विस्तृत रिपोर्ट मांगा है।

01 नवम्बर से धान की खरीद जिले में प्रारम्भ होना है। जिसके लिए 105 क्रय केंद्र खोले गए है। इसमें भारतीय खाद्य निगम, जिला विपडन, पीसीएफ, पीसीयू,नैफेड यूपी एग्रो व मंडी समिति किसानों से धान की खरीद करेगी। धान खरीद में ट्रांसपैरेंट ब्यवस्था सरकार भले ही कर दी है। लेकिन इसका भी काट इस ब्यवसाय में लगे लोंगो के पास है। कारण की जब धान की फसल तैयार होती है उस समय मानसून में बहुत नमी होती है। धान की फसल दो से तीन दिन एक स्थान पर इकठ्ठा करके रखने के बाद वह खराब होने लगता है। ऐसे में किसान हड़बड़ाहट में अपने छह माह के मेहनत को फसल बेचकर निकालना चाहता है।
यहां किसानों के सुविधा के लिए खुले केंद्र उनसे ही कमाई शुरू कर देते है। अधिकांश किसान ब्यापारियों या एजेंसियों से सीधा संपर्क होने पर राइस मिल पर धान पहुंचा देते है। जिसके बाद वहां से कटौती का दंश शुरू हो जाता है। इधर किसानों का आय बढ़ाने की जिम्मेदारी संभाले लोग खुद का आय बढ़ाने में जी तोड़ मेहनत शुरू कर देते है।
कुछ ऐसा ही मामला खरीद से पहले ही सेटिंग शुरू हो गयी। जिस केंद्र पर घालमेल की शिकायत पर केंद्र प्रभारी को एफआइआर दर्ज कराया गया है। उस केंद्र पर इस बार विभाग ने साधन सहकारी समिति के चौकीदार को केंद्र प्रभारी बना दिया गया।
जब इसकी जानकारी जिलाधिकारी निखिल टी फुन्डे को हुआ तो उन्होंने जांच का आदेश दे दिया। जिलाधिकरी के संज्ञान में लेते ही विभाग में हड़कम्प मच गया। गुरुवार को पूरे दिन चौकीदार को आंकिक बनाने में लगा रहा। जिसमें 2017 में एक प्रताव समिति का मिला जिसमें चौकीदार को आंकिक बनाने का प्रस्ताव करते हुए आंकिक कम चौकीदार बनाने का प्रस्ताव मिला। अब उस प्रस्ताव को मांकन के अनुरूप बताते हुए चौकीदार को केंद्र प्रभारी बनाये जाने के निर्णय को सही बता रहे।
हालांकि जिलाधिकरी निखिल टी फुन्डे ने मामले का संज्ञान लेते हुए डिप्टी आरएमओ को विस्तृत जांच करने का आदेश दिया है।