मिट्टी खनन में पुलिस अधीक्षक ने करायी जांच तो चेहरे हुआ बेनकाब
Chandauli news: बलुआ में मिट्टी खनन तेजी से शुरू है। इसमें पुलिस का भी अपना हिस्सा है। इसकी शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने एक दरोगा और सिपाही को मंगलवार के दिन सस्पेंड कर दिया।
बलुआ क्षेत्र में ईंट भट्ठा पर पथरन के लिए नदी किनारे के गांवों से मिट्टी खनन कर आता है। जिसके लिए बकायदे टेंडर प्रकिया होता है। इसके बाद ट्रैक्टर से मिट्टी ईंट भट्ठे पर पहुंचाया जाता है। उस मामले में बलुआ और सकलडीहा पुलिस को भी सुविधा शुल्क के रूप में ट्रैक्टर चालक अच्छी खासी रकम देते है। कुछ इस तरह की शिकायत पिछले 01 दिसम्बर को किसी ने एसपी को दिया।जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने बलुआ थाने के खिलाफ गोपनीय जांच कराए।
जिसमें उप0 नि0 ना०पु० पारसनाथ यादव एवं मुख्य आरक्षी ऋषिकान्त द्विवेदी की संलिप्तता मिली। इन लोंगो द्वारा अवैध मिट्टी खनन का कार्य कराये जाने एवं उससे अवैध धन की उगाही किये जाने का तथ्य” संज्ञान में आया है। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने पारसनाथ यादव एवं मुख्य आरक्षी ऋषिकान्त द्विवेदी को निलम्बित कर विभागीय जांच बैठा दिए। इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक का कहना है कि अवैध कार्य में संलिप्तता मिली तो किसी को बख्शा नहीं जाएगा।