पुलिस चौराहे पर लगा रही नाका, गौ तश्कर पैदल खेत खेत पार कर दे रहे गौवंश
Chandauli news: पुलिस गौतश्करो को पकड़ने के लिए नाका बंदी लगाकर इंतजार करती रह जा रही उधर तश्कर पैदल खेत खेत गौ वंश पर करा दे रहे है। हालांकि इसमें विभागीय संलिप्तता भी उनके इस पैंतरे बाजी में साथ दे रही है।
गौतश्करों सप्ताह में कुछ दिन निश्चित है। यह बात पुलिस जानती है। इसे रोकने के नाम पर खाना पूर्ति करने के लिए निश्चित अवधि में पुलिस जांच अभियान भी शुरू कर देती है। ऐसे में कभी कभी पुलिस नाका में एक दो वाहन अचानक फंस भी जाते है। लेकिन अब यह सब अपने कार्य करने के तौर तरीके बदल दिए है। धान की फसल कटने के बाद सूखे खेत से पैदल हांककर बार्डर के थाने पार करा रहे है।
उसमें कंदवा में असना ओयरचक के रास्ते, कंदवा ककरैत, जेवरियाबाद नहर से देथा होते हुए पैदल कर्मनाशा पार करा दे रहे है। इलिया में जिगना, मालदह के रास्ते, शाहबगंज में राममाडो होते हुए, सकलडीहा में पीथापुर, जमुनीपुर दिघवट होते रायल ताल के राते पैदल खेतो से होते हुये गंतब्य तक पहुंच जा रहे है। पिछले दिनों नौगढ पुलिस ने 168 गौवंश के साथ दो गौ तश्कर को पकड़ लिया था। जबकि सोमवार की रात्रि में इलिया पुलिस ने भी जिगना के समीप से एक गौ तश्कर को तीन पशु को क्रूरता पूर्ण पैदल ले जा रहे बिहार के एक गौ तश्कर को गिरफ्तार की है।