
सूचना के बाद शाहबगंज, इलिया व चकिया की पहुंची फोर्स
सीओ व अन्य अधिकारियों ने समझाकर कराया शांत
Chandauli news: शाहबगंज ब्लाक के समीप निजी अस्पताल आस्था हास्पिटल में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। घटना के बाद अस्पताल संचालिका परिजनों को बिना बताए भग गयी। जच्चा बच्चा के मौत की खबर के बाद परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। उधर रात्रि में घटना की जानकारी के बाद शाहबगंज, इलिया व चकियां की फोर्स मौके पर पहुंच गई। रात्रि में सीओ चकियां व अन्य अधिकारी भी पहुंच कार्यवाही का भरोसा दिलाते हुए पीड़ित पक्ष को शान्त कराते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

चकिया कोतवाली के मुड़हुआं दक्षिणी की गांव निवासी प्रिंस यादव की पत्नी अपने मायके गयी थी। वहीं उसे प्रसव पीड़ा हुआ। जिसके बाद मायके पक्ष के लोंगो ने आस्था अस्पताल में भर्ती कराया दिया। शुक्रवार की रात्रि में पीड़िता को बच्चा हुआ। लेकिन अस्पताल में ब्यवस्था न होने के कारण मां बेटे की हालत खराब होने लगी। जिसके बाद परिजनों को इसकी जानकारी चिकित्सक ने दिया। लेकिन कोई वैकल्पिक ब्यवस्था न होने के कारण दोनों की मौत हो गयी। इसकी जानकारी होते ही अस्पताल संचालिका धीरे से बिना बताए घिसक ली। परिजनों को अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि जच्चा बच्चा की मौत हो गयी।

परिजन जब चिकित्सक का तलाश शुरू किए तो पता चला कि वह आधा घण्टा पूर्व ही चले गए। इससे नाराज परिजनों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया। अस्पताल के कर्मचारियों ने डायल 112 पर सूचना दिया। उसके बाद मौके पर शाहबगंज थाना प्रभारी मिर्जा रिजवान, इलिया थाना प्रभारी प्रियंका सिंह व चकियां की फोर्स भी पहुंच गई।
कुछ देर बाद सीओ चकिया राजीव सिसोदिया भी पहुंच गए। अधिकारियों ने जांच कराकर उचित कार्यवाही का भरोसा देते हुए हंगामा शान्त कराया। परिजनों का मान मनौवल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया।