
तीन बच्चे को लेकर आत्महत्या करने जा रहे बाप को समाजसेविका ने बचाया
Varanasi news : आशिकी का नशा तीन बच्चे के मां पर ऐसा चढ़ा कि वह अपने बच्चों का परवाह किये बिना अपने आशिक से साथ इन सभी को सोता छोड़ भाग गयी। पति ज़ब घर आया तो देखा मां के लिए बच्चे रो रहे है।लाचार पति पत्नी कि तलाश शुरू कि लेकिन कहीं नहीं मिली।
शुक्रवार को सिगरा थाना में राजेंद्र ठाकुर अपने पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ तहरीर दिया। उन्होंने बताया कि मेरी का किसी दूसरे मर्द के साथ चक्कर है। वह इसके पहले भी कई बार उसके घर आ चुका है। जिसका विरोध करने पर उसने कई बार उसके ऊपर जानलेवा हमाला भी करा चुका है। गुरुवार को पत्नी घर का सारा सामान लेकर चली गई। तीन मासूमों को पालन पोषण कि जिम्मेदारी के अलावा उन सभी का देखभाल को लेकर परेशान व्यक्ति आत्महत्या करने जा रहा था। लेकिन एक समाजसेवी ने इनको बचाया। सिगरा थाना में ले जाकर तहरीर दिलाई। हालांकि कार्यवाही के लिए पुलिस ने आश्वाशन दिया है।