Chandauli news: न्यायालय बनवाने के लिए अधिवक्ताओ के आंदोलन का चर्चा विधान सभा के प्रश्नकाल का हिस्सा बन गया। सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने सदन में उठाया। उज़के साथ ही जिलाधिकारी ने नौबतपुर में बनने वाले रोडवेज स्टैंड को बिछिया के पास करने के लिए रोडवेज अधिकारियों से कहा। जिसकी जानकारी होने पर अधिवक्ताओं ने बधाई दिया।
महेंद्र चतुर्वेदी ने कहा कि जिलाधिकारी चंदौली द्वारा जो बस स्टैंड नौबतपुर जा रहा था उसको मुख्यालय के करीब बिछियां में स्थापित कराने का प्रयास शुरू कराया। पूर्व अध्यक्ष शेषबदन सिंह ने कहा कि अधिवक्ताओं के सम्मान में चंदौली जनपदवासियों के सम्मान में न्यायालय निर्माण संघर्ष समिति जो आंदोलन बिना किसी दबाव में कर रही है। अधिवक्ता न्यायालय संघर्ष समिति के आभारी हैं। उनका साथ अंतिम दम तक दिया जाएगा। न्यायालय संघर्ष समिति अपने लिए नहीं, बल्कि अपनों के लिए लड़ रही है। इसलिए हम सभी अधिवक्ता न्यायालय निर्माण संघर्ष समिति के साथ हैं।
इस अवसर पर झन्मेजय सिंह, धनंजय सिंह, सोनू शेख, पूरन यादव, सत्येंद्र बिन्द, संदीप सिंह, बजरंगी सिंह यादव, मुरलीधर सिंह, सत्यप्रकाश केशरी, दिनेश यादव, अमित कुमार त्रिपाठी, अभिनव आनन्द सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, रामसुधार प्रजापति, अफसर अली, पवन दुबे, पवन तिवारी, राघवेंद्र प्रताप सिंह, मदन सिंह, संदीप यादव, राजन मौर्य, रामकृत, फिरोज खान, गोकुल प्रसाद आदि उपस्थित रहे। सभा समाप्ति की घोषणा संजीव श्रीवास्तव व संचालन सुजीत सिंह ने किया।