
ग्राम प्रधान व सेकेट्री मिट्टी कलश के साथ निकाला जुलूस
Chandauli news: ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियानके तगत बुधवार को सकलडीहा विकास खण्ड के ग्राम प्रधान व सेकेट्री खण्ड विकास अधिकारी व ब्लाक प्रमुख की अध्यक्षता में मिट्टी कलश यात्रा निकालते हुए ब्लॉक पर पहुंच कर इकठ्ठा जमा किया।
अभियान की घोषणा पीएम मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम के दौरान किए थे। 30 जुलाई को प्रसारित हुए 103वें प्रसारण में पीएम मोदी ने कहा था कि इस अभियान के दौरान वीरों को याद करने के लिए देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। 15 अगस्त को देश की आजादी के 77 साल पूरे हो जाने के उपलक्ष्य व वीर शहीद जवानों के याद में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पिछले वर्ष केंद्र सरकार ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ‘हर घर तिरंगा अभियान’ चलाया था। जिसमें देशभर में हर घर की छत पर तिरंगा नजर आया था।वहीं इस साल देशवासी ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के साथ आजादी का महत्सव मनाया गया।
इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी केके सिंह ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान किया। देश 7700 ग्राम पंचायतो की मिट्टी बलिदान शहीदो के स्मारक में जाकर गौरवांवित होगी। इस दौरान प्रमुख अवधेश सिंह, सेकेट्री गणेश अहीर, अशुतोष सिंह, प्रमोद यादव, टिमिलपुर ग्राम प्रधान रीता देवी, टुनटुन सिंह, निर्भय कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।