
हरिओम हास्पिटल व आयुष्मान हॉस्पिटल ने वृद्धाश्रम में कैंप लगाकर बनाया कार्ड
Chandauli news: सरकार के स्वास्थ्य के प्रति महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल आयुष्मान कार्ड बनने का क्रम प्रारम्भ हो गया। कार्ड बनाने की ब्यवस्था शासन ने आयुष्मान योजना के तहत ईलाज करने वाले निजी हॉस्पिटलों को भी यह जिम्मेदारी दी है।

इस क्रम में हरिओम हॉस्पिटल व आयुष्मान हॉस्पिटल के कर्मियों ने नगर स्थित वृद्धाश्रम में पहुंचकर यहां पर निवास कर रहे वयोवृद्ध का आयुष्मान कार्ड बनवाया। इस दौरान हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर विवेक सिंह ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनने के बाद 05 लाख रुपया का ईलाज बिना पैसे के होता है। मरीज को अस्पताल में भर्ती होने से लेकर अस्पताल से छुट्टी होने के बाद तक दवा, जांच सब मुफ्त किया जाता है।
वृद्धाश्रम से इसकी शुरुआत की गई है। यहाँ पर अपनो द्वारा उपेक्षित वृद्ध के लिए यह कार्ड आत्म मजबूत बनाएगा। तबियत खराब होने की स्थिति में किसी के लिए बोझ नहीं होंगे। डॉ विवेक ने बताया की वृद्धाश्रम के अलावा जिन लोंगो का आयुष्मान कार्ड अब तक नही बन पाया है। यह लोग भी अपना आधार कार्ड व राशन कार्ड साथ लाकर किसी भी समय हरिओम या आयुष्मान हॉस्पिटल पर पहुंचकर अपना कार्ड बनवा सकते है। उन्होंने बताया कि अब तक आयुष्मान योजना के तहत 174 मरीजों का ईलाज किया गया है। जिसमें 50 से अधिक मरीजों का ऑपरेशन किया गया है।