
चौकी के चंद कदम की दूरी पर दूसरी वारदात
फोरेंसिक व स्वाट पहुंचकर किया जांच पड़ताल
Chandauli news: बलुआ थाना क्षेत्र के मोहरगंज बाजार में पुलिस चौकी के ठीक बगल में चोरों ने ज्वेलरी की दुकान से लाखों रुपये के गहनों पर हांथ साफ कर दिया। भुक्तभोगी ने ज्वेलरी के अलावा 1लाख रुपया नकदी भी चुराने की बात किया। जनपद में पुलिस चौकी के समीप आभूषण की दुकान में चोरी होने का यह दूसरा वारदात है। स्वाट व फॉरेंसिक की टीम पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।

मोहरगंज बाजार में मंगल वर्मा का आभूषण कि दुकान है। पीड़ित शनिवार की शाम को दुकान बंद करके घर चला गया था । देर रात को चोरों ने दुकान के दरवाजा का ताला तोड़कर अंदर घुसकर दुकान के तिजोरी को तोड़कर उसमें रखा सोने की सिकड़ी, अंगूठी, झुमका, लाकेट व चांदी के आभूषण में पायल, मीना, अंगूठी, पैजनी ले गए। सुबह ग्रामीणों ने दरवाजा का ताला टूटा देखा तो दुकान मालिक को फोन कर सूचना दिया। दुकानदार दुकान पहुँच कर पुलिस को सूचना दिया। मौके पर बलुआ इंस्पेक्टर ने जांच पड़ताल किया। दुकानदार दीपू ने बताया कि करीब ग्यारह लाख रुपये के गहने तिजोरी में रखा 1 लाख नकदी चोरी हुआ है।
चोरी की घटना भुक्तभोगी ने बलुआ पुलिस को दिया। इसके बाद इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा मय टीम के साथ पहुंच गए। कुछ देर बाद फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड भी पहुंचकर जांच पड़ताल कर वापस हो गए।