लेखपालों के मस्ती की वजह से लटक रहा थाना समाधान दिवस का प्रार्थनापत्र

थाना दिवस पर अनुपस्थित मिला लेखपाल, डीएम ने जारी किया नोटिस
Chandauli news: थाना समाधान दिवस का आयोजन खास कर राजस्व विवाद को लेकर किया जाता है। लेकिन इन थाना दिवसों पर लेखपाल और पुलिस के बीच के सामंजस्य ठिक न होने से फरियादी सफर कर रहे है। कुछ ऐसा ही मामला जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने सैदराजा थाना दिवस के अवसर पर पकड़ा। जहाँ एक ही हल्का क्षेत्र के कई मामले थाना समाधान दिवस पर पड़ा। लेकिन एक भी मामले का निस्तारण इसलिए नही हो पाया कि सम्बंधित लेखपाल धर्मेंद्र यादव गायब थे। इसपर जिलाधिकारी ने लेखपाल के खिलाफ कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी द्वारा सुनवाई के दौरान जन शिकायत रजिस्टर एवं अन्य अभिलेखों का अवलोकन किया गया।भू राजस्व से संबंधित मामलों में उन्होंने हिदायत दिया कि लेखपालों द्वारा अधिकांश मामलों में कोर्ट जाने की नसीहत दे रहे है। इससे वह बचें।मामलों का वास्तविक रूप से निस्तारण कराएं। इसके साथ ही थाना प्रभारी से कहा कि तहसीलदार से लेखपालों की लिस्ट मंगा कर उनका रोस्टर जारी करते हुए मामलों का निस्तारण कराएं।

सकलडीहा में पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण फरियादियों की समस्याओं का तत्परता पूर्वक निस्तारण करें विवाद निस्तारण ना होने की स्थिति में दूसरे दिवस पर प्रतिलिपि अधिकारी को कार्रवाई को लेकर विस्तृत जानकारी देनी होगी एसपी ने कहा कि थाना दिवस या तहसील दिवस पर ज्यादातर मामले भूमि से जुड़े प्राप्त होते हैं। पारदर्शिता के साथ मामले के निस्तारण नहीं करने के कारण फरियादी दर-दर की ठोकर खाते रहते हैं। ऐसे मामलों में पुलिसकर्मियों और राजस्व कर्मियों को टीम बनाकर एक साथ विवादित स्थल पर उपस्थित होकर गुणवत्तापूर्ण मामलों के निस्तारण करने की आवश्यकता है। वही पारदर्शिता के मद्देनजर विवेचक द्वारा घटना स्थल पर उपस्थित होने के साथ फोटो के साथ अगर संभव हो तो आसपास के लोगों से गवाही के क्रम में सिग्नेचर और मोबाइल नंबर दर्ज करा ले। एसपी द्वारा राजस्व टीम में चार प्रतियां वितरित किया गया,चारों प्रतियों में आवेदक के साथ विवेचक के नाम और मोबाइल दर्ज करना होगा। इस अवसर पर एसडीएम मनोज पाठक, तहसीलदार विकास धर,खंड विकास अधिकारी के के सिंह, क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय, कोतवाल विमलेश कुमार मौर्य, कस्बा शिवमणि त्रिपाठी, महफूज अहमद, सुरेश कुमार , राजस्व कर्मी पूजा वर्मा पूजा सिंह पूजा पांडे के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।