
मृतक के सीडीआर की तहकीकात के बाद दर्जन भर की पहचान उजागर
कहीं गम्भीर बीमारी का शिकार रहा शेखर तो कई घरों में अपने आप पहुंच जाएगी बीमारी
Chandauli news: सकलडीहा कोतवाली के ताजपुर गांव के समीप 32 वर्षीय युवक का शव पिछले दिनों नहर में मिली थी। जिसकी पहचान लेहरा गांव के शेखर यादव के रूप में हुआ । शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा। जहां से मृत्यु का कारण पानी में डूबने से हुआ है। मृतक के पेट से पानी व मिट्टी निकला। उधर परिजन व शुभचिंतक इसे हत्या बताकर मुकदमा के लिए प्रार्थना पत्र दिए है। जिसकी तहकीकात पुलिस कर रही है।

सूत्रों की माने तो पुलिस ने मृतक के सीडीआर से उन सभी के पास पहुंचा जिनसे शेखर की घनिष्ठता थी। मृत्यु के दिन उसकी पत्नी व कुछ युवकों का फोन मृतक के नम्बर लर आया था। जब इन सभी को बुलाकर पूछताछ शुरू हुआ तो जो खुलासा पुलिस के सामने आया था इससे सभी हतप्रभ है।
मृतक शेखर एक मिठाई के दुकान पर कार्य करता था। लेकिन आदत इसकी अलग थी। इसके सम्पर्क में 19 वर्ष तक के युवक अधिक है। पुलिस के जांच में जो बात सामने निकलकर आयी है मृत्यु के दिन भी यह दो युवकों के सम्पर्क में था। उसी दौरान उसके पत्नी का भी फोन आया था। पत्नी के फोन के बाद तीसरा युवक भी फोन किया था। हालांकि इन युवकों के साथ सहमति से सम्पर्क में रहता था तो फिर भरे नहर में वह कैसे गया यह प्रश्न बना हुआ है। वहीं करीबियों का कहना है कि शेखर लंबी बीमारी के कारण नियमित दवा खाता था। उन लोंगो के खुलासा के मुताबिक उसके सम्पर्क में आने वालों का मेडिकल परीक्षण कराया जाय तो कईयों के घर अपने आप बीमारी पहुंचने की आशंका है। उधर कुछ युवक इस राज का पर्दाफाश होने के बाद चोरी चुपके स्वास्थ्य परीक्षण विभिन्न लैब से कराना शुरू कर दिए है।