
प्रशासन की सख्ती के आगे झुके लेखपाल, कार्य वहिष्कार का निर्णय वापस
लेखपाल के लापरवाही पर नोटिस जारी होने के 11 दिन बाद हुई थी कार्यवाही
Chandauli news: सकलडीहा तहसील में पिछले तीन दिनों से चल रहा धरना प्रदर्शन गुरुवार को बेशर्त वापस हो गया। शुक्रवार से लेखपाल अपने कार्य पर वापस आकर कार्य करेंगे। जिसकी लिखित जानकारी एसडीएम अनुपम मिश्रा को पत्रक से दिया। मौके पर पहुंचे एसडीएम ने लेखपाल संघ का पत्रक लेकर उन सभी को मिठाई खिलाकर धरना समाप्त करा दिया।

धानापुर के नगवां में अतिक्रमण कारी के खिलाफ कार्यवाही न करने के आरोप में निलंबित किये गए लेखपाल के समर्थन में सकलडीहा सभी लेखपाल कार्य का बहिष्कार कर धरना शुरू कर दिए थे। तीन दिन के धरना में अन्य तहसीलों से लेखपालों को समर्थन मिलना शुरू हो गया था। वहीं इस मामले में जिला प्रशासन सख्ती शुरू कर दिया। अंततः स्थिति यह हो गयी कि गुरुवार को एक प्रतिनिधिमंडल बीच का रास्ता निकालते हुए धरना समाप्त करने का पहल किया।
जिसमें लेखपाल के उपर निलंबन की कार्यवाही से पूर्व नोटिस आदि देने की मांग उपजिलाधिकारी के सामने रखा। इसपर एसडीएम ने कर्मचारी नियमावली के तहत होने वाली कार्यवाही से पूर्व दिए जाने वाले समय या फिर नोटिस से प्रतिनिधि मंडल को अवगत कराया। उंसके बाद प्रतिनिधि मंडल ने निलंबन वापसी पर वार्ता किया। जिसमें जिन आरोपो पर कार्यवाही हुई है। उसे सुधारने व भविष्य में इसतरह की गलती न होने व धरना वापस करने की बात कहा।
लेखपाल के आश्वासन के बाद धरना स्थल पर पहुंचे एसडीएम अनुपम मिश्रा ने पत्रक दिया। धरनारत लेखपालों को मिठाई खिलाकर धरना वापस कराया।