निर्माण एजेंसी लोकनिर्माण विभाग के देखरेख में होगा कार्य
Chandauli news: जिले को 27 वर्ष बाद पुलिस लाइन की सौगात मिली है। जिसके निर्माण के लिए पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने आधारशिला रखा। मुख्यमंत्री के शिलान्यास कार्यक्रम के बाद इन कार्यों का शुभारम्भ करने में शासन स्तर से तेजी शुरू हो गई है।
52 बीघा में 254 करोड़ की लागत से बनने वाली पुलिस लाइन के लिए लोकनिर्माण विभाग को एजेंसी के रूप में जिम्मेदारी मिली है। निर्माण एजेंसी निर्धारित स्थल का डीपीआर व नक्शा बनाकर शासन को भेजा था। जहां से पहली किश्त के रूप में 75 करोड़ रुपये मिल गया है। पैसा पास होने के बाद मुख्यमंत्री ने इसका आधारशिला भी कर दिया। कार्य को तेजी से कराया जाय इसके लिए ठेकेदार आदि का चयन होना था। इस कार्य को भी पूर्ण कर लिया गया।
विभागीय सूत्रों का कहना है कि इसके लिए डिब्रुगढ़ असम की बद्री राय फर्म एन्ड कम्पनी को लोकनिर्माण विभाग ने नामित किया है। ठेकेदार का चयन होने के बाद निर्धारित कार्य स्थल पर पहुंचकर इन सभी ने देखा।