कलेक्ट्रेट सभागार में कर रहे डिप्टीसीएम बैठक इधर रखी जा रही थी पेटी
Chandauli news: मंगलवार को जहां कलेक्टर की गाड़ी खड़ी होती है। वहां डिप्टी सीएम की गाड़ी खड़ी हुई। डिप्टी सीएम भीतर अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। इधर उनके गाड़ी में बैठने से पूर्व कुछ खास विभागीय लोग जुटे हुए थे। गाड़ी में फल इस कदर सजाकर रखा जा रहा था जैसे प्रायःतिलक में लोग फल लेकर जाते है। फल का इस कदर रखा जाना कोई कौतूहल नही था। पानी की पेटी भी रखी गयी यह भी आश्चर्य जनक नही था। आश्चर्य तो लोंगो को वहां तब हुआ। जब एक खास पेटी को लाये जाने पर एक विभागीय कर्मी ने जोर दिया। इसे किसी अटैची का रूप नही दिया गया था। बल्कि कागज का ही एक सुसज्जित कार्टून लाया गया।
इस कार्टून को लाने में भी दो तीन लोग आगे पीछे थे। उसे रखते हुए गाड़ी के ड्राइवर को धीरे से कान में बता दिया गया कि इसमें क्या है। यह सुनकर उसके चेहरे पर मुस्कुराहट तैरने लगी। बाहर खड़े लोगों में कौतूहल हो गया था कि आखिर उस कार्टून में ऐसा क्या है। यह सुनकर ड्राइवर के लव(होठ) खिल जा रहे थे। ज्यादा लोग समझते इसके पहले ही ड्राइवर ने बहुत ही आइस्ता, आइस्ता से गाड़ी की डिग्गी को बन्द कर दिया। इसके बाद डिप्टी सीएम के साथ आये लोंगो को शानदार होटल से मंगाकर बड़े पैकेट का भोजन दिया जाने लगा। जिससे डिग्गी में रखे सामान पर साथ वालों का ध्यान न जा पाये।
उपमुख्यमंत्री होने के साथ साथ वह कई विभागों के मंत्री है। प्रदेश शासन में एक अच्छी खासी हैसियत भी है। इससे उन्हे हर स्तर पर प्रसन्न करने के लिए पूरी ब्यवस्था की गई थी। यही कारण था कि कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने कोई खास तेवर नही दिखाया। सामान्य दिशा निर्देश दे दिए। सारी ब्यवस्था से बह काफी सन्तुष्ट थे। लेकिन इस बात का मलाल था कि पूर्व घोषित कार्यक्रम के बावजूद कुछ अधिकारियों ने इस बैठक से दूरी बनाए रखा।