
सुबाष पार्क से जीटीआर ब्रिज तक सड़क चौड़ीकरण के लिए ईओ के साथ अविनाश कुमार को बनाया गया अतिरिक्त मजिस्ट्रेट
इसके सप्ताह में सड़क चौड़ीकरण के बाधा को दूर करने का निर्देश
Chandauli news: जिलाधिकारी निखिल ति फुन्डे ने जनपद में सड़क चौड़ीकरण के कार्य का समीक्षा बैठक शुक्रवार को सम्बंधित अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में किया। इस दौरान रामनगर पड़ाव मार्ग के धीमी गति पर गहरा रोष प्रकट किया। इसके साथ ही पड़ाव गोधना मार्ग की प्रगति में डीडीयू नगर बाजार के ब्यापारियों द्वारा बाधा उतपन्न करने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने एसडीएम अविनाश कुमार जिनके पास नगर पालिका अधिशाषी अभियंता का चार्ज है। उन्हें इसके बाधा को दूर कराने के लिए अतिरिक्त मजिस्ट्रेट नामित कर दिए।

जिलाधिकारी ने इओ डीडीयू नगर से कहा कि तीन दिन में सब्जी मंडी का विस्थापन हर हाल में एक निश्चित स्थान पर हो जाना चाहिए। सुबाष पार्क से जीटीआर ब्रिज तक के बाधा को बैठक व आपसी सामंजस्य जैसे भी ठीक हो सके इसका निस्तारण कराएं। जिलाधिकारी ने पड़ाव रामनगर मार्ग के निर्माण में हो रहे धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए उसमें में तेजी से कराये जाने के लिए कहा। मुगलसराय–भूपौली,सकलडीहा– सैदपुर मार्ग की समीक्षा के दौरान वन निगम के अधिकारियों को अनावश्यक वृक्ष न काटे जाने के लिए कहा।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव,अपर जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह,अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी राजेश सिंह उप जिलाधिकारी सकलडीहा अनुपम मिश्र,उप जिलाधिकारी मुगलसराय आलोक कुमार,उपजिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं विद्युत विभाग/वनविभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।