बैंक से पैसा निकालने वालों की पहले कर चुके है छिनैती
कमालपुर। शुक्रवार को धीना पुलिस वाहनों की जमालताशी कर रही थी। तभी किसी ने सूचना दिया कि बाजार में दो संदिग्ध युवक किसी घटना को अंजाम देने की नियत से बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा के पास घात लगाये है। इन सभी के पास पल्सर मोटरसाइकिल है। धीना पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए उक्त स्थान पर पहुंच गई। पुलिस को देखकर एक बदमाश मोटरसाइकिल लेकर भाग गया। दूसरे को पुलिस पकड़ ली। जब उसकी जामातलाशी ली गयी तब उनके पास से एक अवैध असलहा बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम प्रवीण पांडेय व साथी का नाम राहुल पाण्डेय हेतिमपुर बताया।
एसओ धीना ने धानापुर इंस्पेक्टर को जानकारी दिया। दोपहर बैंक चेकिंग ।के निकले प्रभारी ने जमुर्खा पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिए। पूछताछ में इन सभी के पास से 4700 रुपया व दो असलहा मिला। पुलिस को इन सभी ने पूछताछ में बताया कि यह पैसा सकरारी गांव के समीप महेशी गांव निवासी अभिमन्यु सिंह से छीने थे। जिसमें से 26500 खर्च हो गए। शेष पैसा बचा है।