ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के आदेश को ठेंगा दिखाया पीडब्ल्यूडी
राजस्व विभाग के कंधे पर बंदूक रखकर चलाना चाह रहा विभाग
Chandauli news: गांव में एक कहावत है “मीठा भी हो और भर कठौता हो” यह कहावत इस समय पीडब्लूडी विभाग पर सटीक बैठा रही है। कारण यह कि जीटी रोड के सटे 40 फिट जमीन पर सैयदराजा चेयरमैन टुन्नू कबाड़ी सहित 06 लोंगो का अवैध कब्जा है। पहले यह कब्जा कूड़ा करकट रख कर किया गया। इसके बाद निर्माण कार्य शुरू हो गया। मामले की जानकारी जब तक होती अतिक्रमणकारी बकायदे उसपर दुकान का निर्माण शुरू कर दिया। जानकारी होने पर जवाइन्ट मजिस्ट्रेट ने टीम भेजकर कार्य रुकवा दिया। इसके साथ ही सम्बंधित विभाग को एफआईआर लिखवाने का निर्देश दी। लेकिन विभाग उनके आदेश को ठेंगे पर रखा हुआ है।
गाटा संख्या 277 में जीटी रोड़ के किनारे 40 फीट जमीन सरकारी अभिलेख में दर्ज है। इस जमीन पर नगर के छह लोंगो का कब्जा है। जिसमें वर्तमान नगर पंचायत के पति टुन्नू कबाड़ी सहित 06 का कब्जा है। पिछले दिनों टुन्नू कबाड़ी ने बकायदे उक्त जमीन पर 12 कमरे का दुकान बनाना शुरू कर दिया। इसकी जानकारी होने के बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह ने टीम भेजकर कार्य को रुकवाने के लिए निर्देश दी।
इसके साथ ही विभगीय अधिकारी से इन सभी पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए कहीं। लेकिन राजस्व विभाग के कंधे पर बन्दूक रखकर विभाग चलाना चाहती है। एक्सईएन का कहना है कि जेई के तहरीर लर मुकदमा पंजीकृत होगा। जेई रमेश चौरसिया का कहना है कि यह कार्य एई का है। जेई दिनेश चौरसिया का कहना कि अवैध निर्माण कार्य हो रहा था उक्त कार्य को रोकवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया था। निर्माण कार्य रूक गया है।
क्या कहते है अधिकारी: इस सम्बंध में जवाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह ने कहा कि अवैध निर्माण कार्य पर बुलडोजर चलाया जाएगा। मुआवजा भी वसूली जाएगी और मुकदमा भी कराया जाएगा। सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किसी भी स्थिति में नही होने दिया जाएगा।