विश्व रक्तदाता दिवस पर 52 ने किया रक्तदान

जिलाधिकारी ने किया शिविर का शुभारंभ
Chandauli news: विश्व रक्तदाता दिवस बुधवार को 52 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का शुभारम्भ जिलाधिकारी निखिल फूंडे ने फीता काटकर किया। इस दौरान निरंकारी समाज के लोंगो ने जिलाधिकारी व डीडीयू नगर विधायक को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
जिलाधिकारी ने बुधवार को संत निरंकारी समाज के द्वारा रखे रक्तदाता शिविर का शुभारंभ करते हुए कहा कि रक्तदान महादान होता है। आपकी एक यूनिट खून किसी जरूरतमंद की जान बचा सकती है। इसके साथ ही रक्तदाता काफी स्फूर्ति महसूस करने लगता है। उन्होंने कहा कि यह भ्रांति है कि मनुष्य के शरीर मे ब्लड काफी समय मे बनता है।
डीडीयू नगर विधायक ने रक्तदाताओं के इस उत्साह को देखते हुए खुद रक्तदान करने ईच्छा जताया लेकिन ब्लड बैंक की क्षमता से अधिक लोंगो ने खून दान किया।जिसपर विधायक ने सीएमएस से कहा की कभी भी जरूरत हो वह उनसे संपर्क करें । इस दौरान सीएमओ वाई के राय, सीएमएस डॉ उर्मिला सिंह, डॉ के सी सिंह, डॉ शुभम सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।