नेताओं ने भूला वादा, अधिवक्ता आंदोलन कर दिलाएंगे याद

एक माह तक दिया समय, इसके बाद प्रतिदिन फूंकेंगे पुतला, गांव में करेंगे पैदल मार्च
Chandauli news: प्रदेश सरकार के जनप्रतिनिधि अधिवक्ताओं से किये वादे को भूल गए। जिला मुख्यालय पर समस्याओं की झड़ी लगी हुई है। जिसके लिए कई दिनों तक आंदोलनरत रहे अधिवक्ताओं को आश्वासन देकर मनाया गया था। जिसके बाद कोई भी वादा पूरा नही किया। इससे आक्रोशित अधिवक्ता एक बार फिर से आंदोलन का राह अपनाने वाले है।

बुधवार को अपने आंदोलन के रूपरेखा के विषय मे डेमोक्रेटिक बार सभागार में बार एशोसिएशन व डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के अध्यक्ष द्वय में आंदोलन की रूपरेखा पर चर्चा किया। इस दौरान प्रवक्ता झनमेजय सिंह ने बताया कहा कि सरकार के जनप्रतिनिधियों को एक माह का अवसर दिया जा रहा है। जिसमें अपने वादे को पूरा नही किया तो अधिवक्ता आर पार की लड़ाई लगेगा। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय आज तक नही बन पाया, जिला मुख्यालय नगर पंचायत है। जबकि इसका एक तहसील नगर पालिका के श्रेणी में है नगर पंचायत को नगर पालिका किया जाय। जिला स्तरीय अधिकारियों के कार्यालय 05 किमी की परिधि में हों। इस अवसर पर सिविल बार एशोसिएशन के अध्यक्ष चन्द्रभान सिंह , जयप्रकाश सिंह, महामंत्री राजबहादुर सिंह व अनिल सिंह, उज्ज्वल सिंह उपस्थित रहे।