
Chandauli news: सावन मास के त्योहार व सुरक्षा ब्यवस्था को देखते हुए स्थानीय बाजारों में प्रतिदिन पैदल गश्त थाना प्रभारियों को करना है। जिसकी मॉनिटरिंग सीओ व एडिशनल एसपी करेंगे। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक व जोन स्तर से भी इसपर निगाह रखा जा रहा है। बावजूद जनपद के आधा दर्जन थाना प्रभारियों की रिपोर्ट गुरुवार को शून्य रही। जिसपर इन थाना प्रभारियों से जबाब तलब किया गया है।

शाम के छह बजे से रात्रि आठ घंटे तक पैदल गश्त, वाहनों के कागजात की तलाशी आदि का दिअहा निर्देश शासन स्तर से निर्गत किया गया है। पैदल गस्त का फोटो पुलिस विभाग के ग्रुप में अपलोड किया जाना है। जिसकी मॉनिटरिंग जोन स्तर तक होती है।मंगलवार के पैदल गस्त में चकिया, मुगलसराय, धानापुर, इलिया व शाहबगंज थाने की रिपोर्ट जीरो रही। इसपर पुलिस अधीक्षक ने इन थाना प्रभारियों से जबाब तलब किये है। जिसमें पैदल गश्त नही करने का कारण या फिर थाने के सीसीटीएनएस कर्मचारियों के द्वारा फ़ोटो अपलोड नही किया गया इसके विषय मे जबाब मांगा गया है।