
सदर कोतवाली पुलिस ने तमंचे के साथ पकड़ा
Chandauli news: सैयदराजा थाना के पनदेऊरा गाँव के तीन युवक लूट व छिनैती के नियत से जीटी रोड पर आए। अभी यह सब लूट करने की योजना बना रहे थे। इसके पहले ही मुखबीर ने उनकी योजना पर पानी फेर दिया। सदर कोतवाली पुलिस को मुखबीर ने इसकी जानकारी दे दिया। पुलिस ने सक्रियता करते हुए तीनो को मय तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।



इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को शाम मुखबीर से सूचना मिली कि 3 युवक अशोक भाई ढाबा के पास किसी घटना को अंजाम देने की नियत से खड़े है। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर राजीव सिंह ने एसआई अमित मिश्रा व रविन्द्र सिंह को सादे वेश में भेजकर जांच करने के लिए भेजा। इसके साथ ही पीछे से मय हमराह बंटी सिंह, सुरकेश, सुभाष व मोहित शर्मा के साथ पहुंच गए। पुलिस की गाड़ी देख तीनों युवक सौरभ पुत्र सन्तोष, आकाश पुत्र सुरेंद्र व अंकित पुत्र महेंद्र भागने की फिराक में लग गए। तब तक सादे वेश में खड़े अमित कुमार मिश्रा व राघवेंद्र ने धर दबोचा।
इन सभी से जब पूछताछ किया तो आकाश व अंकित ने बताया कि मझवार स्टेशन के पास वह सब अपना मोटरसाइकिल खड़ा किये है। जिसमें असलहा रखा हुआ है। जबकि एक लोग अपने पास में असलहा रखें है। इन सभी के निशानदेही पर पुलिस ने जब मोटरसाइकिल का सीट खोला तो उसमें 315 बोर का असलहा बरामद हुआ। वहीं मोटरसाइकिल यूपी 70 डीडी 6599 का ई पोर्टल से जनच किया गया तो यह नम्बर फर्जी निकला। पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया।