अयोध्याउत्तर प्रदेशक्राइमखेलगोरखपुरचंदौलीझांसीबांदामनोरंजनमिर्जापुरमुरादाबादराष्ट्रीयलख़नऊवाराणसी

गौ तश्करों ने रास्ता बदलकर ले जा रहे थे बंगाल, बलुआ पुलिस ने पकड़ा

दो पीकप से 09 गौवंश बरामद, दो तश्कर चापड़ के साथ गिरफ्तार

Chandauli news: गौ तश्करी में लिफ्ट तश्कर हाइवे के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के रास्तों से गौ वंश पार करा रहे तश्करों को बलुआ पुलिस ने पकड़ा। दोनों तश्कर दो पीकप वाहन से 09 पशु बंगाल ले जा रहे थे।

पुलिस के अनुसार मंगलवार को बलुआ एसएचओ को मुखबिर से सूचना मिली कि दो पिकअप में कुछ गोवंशो को क्रूरतापूर्वक लादकर चौबेपुर  की तरफ से बलुआ पुल के रास्ते आ रहे है। जिन्हें वध हेतु पश्चिम बंगाल ले जा रहे जा है। जिसकी जानकारी होने पर पुलिस लक्ष्णणगढं मोड के पास टेढ़ी पुलिया पर वैरियर लगाकर जांच शुरू कर दिया। कुछ देर बात UP65KT7612 तथा UP65PT 3472 आती दिखी। जब गाड़ी को रोका। दोनो वाहनो में 09 राशि गोवंश बरामद हुए।

साथ ही पुलिस ने गौ तश्करो को पकड़कर थाना ले आयी। जिसमें पहला अखिलेश यादव उर्फ राजू पुत्र जयनाथ यादव निवासी ग्राम चिटको थाना चन्दवक जनपद जौनपुर का बताया। वहीं दूसरा दिवाकर कनौजिया पुत्र स्व0 बाबू नाथ कनौजिया निवासी सिस्टी थाना चौबेपुर का निवासी बताया। सभी से पूछताछ व तलाशी में बताया कि वाहन सं0- UP65KT7612 के वाहन स्वामी राजनाथ यादव पुत्र रामनरेश यादव मोलनापुर श्रीकंठपुर कादीपुर कैथी व स्थायी पता महगाँव पपौरा थाना बलुआ। दूसरा वाहन UP65PT3472 के वाहन स्वामी अजीत कुमार पुत्र वंशीराम निवासी ग्राम अमौली का है। यह लोग गांव के छुट्टा पशुओं को एकत्र कर अपने वाहन पर लादकर पश्चिम बंगाल राज्य में ले जाकर वध हेतु अच्छे दामों पर बेचते हैं।

मृत्युंजय सिंह

मैं मृत्युंजय सिंह पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त न्यूज़ सम्प्रेषण के डिजिटल माध्यम से जुडा हूँ.मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से उठाना एवं न्याय दिलाना है.जिसमे आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page