एडिशनल एसपी के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने की चहलकदमी
जीआरपी आरपीएफ के अलावा मुगलसराय व यातायात ने ली तलाशी
Chandauli news: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस देर शाम तक अलर्ट मोड़ में दिखी। चट्टी चौराहों के अलावा रेलवे स्टेशनों पर डॉग स्कायर्ड के साथ पुलिस फ्लैग मार्च की। अचानक स्टेशनों पर पुलिस की भारी संख्या देखकर एक तरफ अवैध वेंडर जहां भागते नजर आए। वही बिना टिकट वाले भी दुबक गए थे। स्टेशन से दिल्ली जाने वाली एक दो ट्रेनों का टीम ने निरीक्षण भी किया।
15 अगस्त को लेकर पुलिस अधीक्षक सभी थाना, क्राइम ब्रांच, सर्विलांस, एलआईयू सहित अन्य खुफिया एजेंसियों को अलर्ट मोड़ में कर दिए है। ग्रामीण क्षेत्र के थाना प्रभारियों को बैरियर चेकिंग के निर्देश दिए। वही शहरी क्षेत्र के थाना प्रभारियों को कस्बा, डॉक घर, रेलवे स्टेशन, अस्पताल आदि स्थानों पर जहा जनमानस के जुटने की संभावना अधिक रहती है। इन स्थानों पर विशेष नजर बनाये रखने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री के हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत तिरंगा यात्रा निकाला जा रहा है।
बुधवार की शाम अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह, सीओ राजेश राय डीडीयू नगर पहुंचे। जहां मुगलसराय कोतवाली पुलिस, यातायात, फायर ब्रिगेड, डॉग स्कायर्ड की टीम को एक जगह इकठ्ठा किये। इसके बाद यह लोग स्टेशन, होटल व बाजार में सदिग्ध का जांच किया। अचानक स्टेशन पर सिविल पुलिस देखकर हर कोई अचंभित था। उधर जानाकरी के बाद जीआरपी व आरपीएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई। दिल्ली जाने वाली एक गाड़ियों का औचक चेकिंग भी किया गया।