
पेशकार कार्यालय में भी ट्रांसफर के बाद जमे पड़े है जुगाड़ू कर्मचारी
ट्रांसफर के बाद भ्रस्टाचार की जड़ फैलाये सीआरके को सस्पेंड कर एसपी ने किया जनपद से रवाना
Chandauli news: शुक्रवार की रात्रि 01 बजे दो निरीक्षक व 48 उपनिरीक्षक की पोस्टिंग पुलिस अधीक्षक ने की। जिसमें पुलिस अधीक्षक के दो दो पीआरओ को भी नवीन तैनाती दी गयी। लेकिन पोस्टिंग के चंद घन्टो बाद ही एक का ट्रांसफर गैर जनपद हो गया। अब ऐसी स्थिति में एक बार फिर से नए चौकी प्रभारी की तैनाती होगी। कारण की पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे एक दो अपवाद को छोड़कर ट्रांसफ़र हुए कर्मचारियों की रवानगी तत्काल कराते है।

शुक्रवार की देर रात्रि में भ्रमण पर धरौली चौकी पहुंचे। जहाँ वैरियर चेकिंग के कार्य नही हो रहा था। इसके साथ ही विवेचना व मुकदमें के लिखापढ़ी में भी चौकी प्रभारी के कमजोर होने की शिकायत मिली। निरीक्षण के बाद वापस आये पुलिस अधीक्षक ने दो निरीक्षक के साथ साथ 48 उपनिरीक्षक के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन कर दिया। जिसमें पांच चौकी प्रभारी भी शामिल रहे। चंदासी चौकी से खुश्बू यादव, औद्योगिक नगर से पूजा कौर तथा धरौली चौकी से राजेश कुमार को हटा दिया गया। पूजा कौर के जगह मीडिया सेल प्रभारी पंकज कुमार सिंह को भेजा गया। जबकि पीआरओ द्वितीय सुरेश चंद्र पांडेय को चंदासी भेजा गया।
सूत्रों की माने तो ट्रांसफर होने के कुछ देर बाद ही पंकज कुमार सिंह का ट्रांसफर जौनपुर होने का आदेश आ गया। अब ऐसे स्थिति में पुलिस अधीक्षक तो ट्रांसफर हुए दरोगा को रोकने से रहे। क्योंकि गैर जनपद ट्रांसफ़र होने वालों की तिथि निर्धारित करने में पुलिस अधीक्षक देर नही करते। यह बात दूसरी है कि पेशकार कार्यालय में तैनात एसआई हरिकेश सिंह का भी ट्रासंफर हो गया है। लेकिन कार्य के बोझ को देखते हुए उनकी रवानगी अभी रोके पड़े है। जबकि पिछले 08 वर्ष से ट्रांसफर पर रहे सीआरके राकेश राय की रवानगी तो रुकी थी। लेकिन भ्रस्टाचार में संलिप्तता पाए जाने पर सीआरके को निलंबित करते हुए जिला से बाहर जाने की तिथि निश्चित कर दिए।