हरियाणा ब्रांड की शराब बिहार में जा रही थी बिकने
लक्जरी गाड़ी में भरकर शराब तश्कर ले जा रहे थे शराब
Chandauli news: जिले की क्राइम ब्रांच की पुलिस ने कंदवा के साथ मिलकर 400 बोतल शराब पकड़ा। जबकि मुखबीर की सूचना पर सैयदराजा पुलिस ने भी जांच में दो लक्जरी वाहन से शराब पकड़ी है। दोनों थानों ने मिलकर 832 बोतल शराब बरामद किया है।
इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने आदित्य लांग्हे ने गुरुवार को पत्र प्रतिनिधियों से बताया कि सर्विलांस की टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि जमानियां से होते हुए कंदवा के रास्ते लक्जरी कार से शराब की तश्करी हो रही है। सर्विलांस की टीम ने कंदवा प्रभारी को जानकारी दिया। जिसके बाद वाहन की रूटीन जांच के नाम पर पुलिस वैरियर लगाकर वाहन जांच करने लगी। कुछ देर बाद जमानियां की तरफ से एक सफारी स्ट्रोम संख्या बीआर 01 पीएफ 3753 आती दिखी। जिसे पुलिस ने रोका इसके बाद जब जांच किया तो सफारी कार में 300 बोतल शराब जिसमें रॉयल स्टैग की 250 बोतल व ब्लैंडर कि 12, रेड लेबल की 38 बोतल शराब मिली। वहीं कुछ ही समय बाद एक क्रेटा संख्या बीआर 07 एई 0353 को पुलिस ने रोका। जिसमें भी विभिन्न ब्रांड की 234 बोतल शराब मिली। दोनों वाहन से पुलिस ने चार को गिरफ्तार किया। जिसमें निरंजन व अरविंद पासवान ग्राम चिन्दुवारा जिला नालंदा, शनि व दीपक ग्राम कंकण बाग जिला पटना के निवासी है।
इसके साथ ही दूसरी तरफ प्रभारी निरीक्षक अपराध दिलीप श्रीवास्तव नेशनल हाइवे पर पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसी बीच सूचना मिली कि बोलेरो से शराब लेकर शाहबगंज का एक ब्यक्ति जा रहा है। जिसे पुलिस ने रोका तो उसके पास से 432 लीटर शराब विभिन्न मॉडल की बरामद हुई। सभी तश्करों को जेल भेज दिया गया।