गाड़ी खड़ा कर फरमा रहे थे आराम
Chanadauli news: महाकुम्भ में जनपद पुलिस की ड्यूटी होने के कारण पुलिस कर्मियों की कमी हो गयी है। ऐसे में क्षेत्र में रात्रि गश्त पुलिस कर सके इसके लिए डायल 112 को जिम्मेदारी दी गयी है। इवेंट स्थल से 2 किमी तक पीआरबी को हूटर व सायरन बजाकर गश्त करने की जिम्मेदारी दी गयी है।
मंगलवार की रात्रि में थाना सकलडीहा के पीआरबी 5563 को चेक किया गया। जिसपर तैनात उप0 नि0 ना०पु० भीम प्रसाद एवं मुख्य आरक्षी ना०पु० राजेश कुमार दूबे सकलडीहा के सघन तिराहे पर खड़ी मिली रात्रि गश्त ड्यूटी हेतु पी0आर0बी0 5563 पर लगे उक्त कर्मी द्वारा शिथिलतापूर्वक एक ही स्थान पर वाहन खड़ी करके लाइट व हूटर शायरन बंद किए पड़े थे। कार्य सरकार में लापरवाही बरतने पर दोनों पुलिस कर्मचारी को पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने सस्पेंड करते हुए सीओ सकलडीहा को प्राथमिक जांच सौंपा है।