
इंस्पेक्टर सैयदराजा व अलीनगर को मिला पदक
Chandauli news: मंगलवार को जिले के विभिन्न हिस्सों में ध्वजारोहण का कार्यक्रम पूरे धूम धाम के साथ मनाया गया। इसमे पुलिस विभाग में एक अलग ही उत्साह रहा। उत्कृष्ट कार्य करने वालों को गृह विभाग ने पदक देने का निर्णय लिया। इस पदक को पाने वालों में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साथ कांस्टेबल का नाम चयनित कर शासन ने उन लोंगो को दिए जाने वाले पदक को पुलिस अधीक्षक के यहां उपलब्ध करा दिया। जिसे पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन प्रांगण में अधीनस्थों को पहनाकर सम्मानित करते हुए उनका हौसला बढ़ाया।

पदक पाने वालों में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन सुखराम भारती के अलावा वर्तमान में सैयदराजा इंस्पेक्टर सन्तोष कुमार सिंह को भी उत्कृष्ट कार्य के लिए यह पदक दिया गया। उनका चयन डायल 112 के प्रभारी रहने के दौरान शासन को भेजा गया था। इसके साथ ही सैयदराजा प्रभारी रहे शेषधर पांडेय को उत्कृष्ट सेवा पदक के लौए नामित किया गया था। जो वर्तमान में अलीनगर के प्रभारी है। वहीं सदर कोतवाली में इंस्पेक्टर अपराध अरविंद यादव को भी पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने उत्कृष्ट पदक से सम्मानित किया। कार्यक्रम से पूर्व पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन प्रांगण में झंडोतोलन करते हुए पुलिस कर्मियों को उनके कार्य के लिए शपथ दिलाया। इसके बाद हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें पुलिस के लोंगो ने हाथ मे झंडा लेकर नगर में भ्रमण किया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ अपर पुलिस सुखराम भारती ने किया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह, यातायात प्रभारी रामप्रीत यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

सदर कोतवाली में इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह ने झंडोतोलन करते हुए कोतवाली में तैनात पुलिस कर्मियों को ईमानदारी व निष्ठा पूर्वक अपने कार्य के लिए शपथ दिलाया। इस दौरान अमित मिश्रा, राघवेंद्र, बंटी सिंह, ओमप्रकाश पांडेय, सुनील कुमार सहित तमाम पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।