जनपद से स्थानांतरित हो चुके प्रभारियों का फिक्स हुआ तिथि
Chandauli news: ” हम तो डूबेंगे ही सनम तुमको भी ले डूबेंगे” आवारा फ़िल्म की यह डायलॉग पुलिस पर सटीक बैठ रही है। जिले के बार्डर वाले थाना क्षेत्रों में शराब व अन्य तश्करी के मामले को पुलिस अधीक्षक ने गम्भीरता से लेते हुए ऐसे सभी निरीक्षक को जनपद छोड़ने के लिए तिथि निश्चित कर दिए जो गैर जनपद ट्रांसफर के बाद भी प्रभारी बने हुए है। अब यह लोग छठ पूजा के बाद जनपद से रवाना होंगे।
कन्दवा सहित आस पास के बार्डर के शराब दुकानों से बिना समय तड़के सुबह शराब बिक्री का खेल व्हरु हो जाता है। यहां तक कि बिहार में बंदी के बाद इन दुकानों से धड़ल्ले के साथ शराब जा रही है। इसके एवज में बकायदे अच्छा खासा चढ़ावा पुलिज़ व आबकारी विभाग के चढ़ाया जाता है।
14 नवम्बर के अंक में प्रकाशित खबर का पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लिया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने गैर जनपद ट्रांसफर हुए व जिले में चार्ज पर रहे आधा दर्जन निरीक्षक को जनपद छोड़ने की तिथि निश्चित कर दिए। जिसमें कन्दवा प्रभारी श्यामा तिवारी, सैदराजा प्रभारी सन्तोष सिंह, मुगलसराय प्रभारी दीनदयाल पांडेय, चकरघट्टा के साथ साथ यातायात निरीक्षक सहित 08 निरीक्षक को 22 नवम्बर की तिथि निश्चित कर दिए है। 3न सभी निरीक्षक का स्थानांतरण चुनाव को देखते हुए गैर जनपद हुआ था।