
स्वाट सर्विलांस ने चकिया प्रभारी के साथ पकड़ी 620 पेटी शराब
Chandauli news: बिहार में शराब बंदी के बाद शराब के अवैध कारोबारियों के लिए यह राज्य पैसे का बरसात करने वाला बन गया है। नए नए आयाम के साथ बिहार में शराब पहुंचाकर यह लोग धनार्जन कर रहे है। रविवार को ऐसे लोंगो के मंसूबे पर चन्दौली के स्वाट व सर्विलांस की पुलिस ने हरियाणा के एक ट्रक में पंजाब मॉडल शराब के साथ पकड़ा। शराब तश्कर चकिया के रास्ते बिहार शराब को ले जा रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने इन सभी को पकड़ने में सफलता हासिल किया है।

शराब बरामदगी की जानकारी देते हुए चकिया सीओ राजीव सिसोदिया ने बताया कि सर्विलांस की टीम को मुखबीर से सूचना मिली थी कि बिहार में शराब जाने वाला है। जिसपर पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य के मदद से तश्करों का पता लगाना शुरू किया। जिसमें दो ब्यक्ति का लोकेशन चकिया में मिला। इस पर जब पुलिस सक्रियता दिखायी तो एक ट्रक नम्बर HR47C1978 पुलिस के हाथ लगी। जब पुलिस ट्रक को रोककर पूछताछ किया तो चालक ने मुर्गी का चारा होने की बात बताते हुए उसकी बिल्टी दिखाया।
पुलिस ने ट्रक की तलाशी लेने की बात जब ड्राईवर से कहा तो वह बंगले झांकने लगा। इसके बाद जब जांच पड़ताल किया गया तो ट्रक में 620 पेटी शराब बरामद हुआ। पुकिस पकड़ में आये अभियुक्त चालक मोहन श्याम पुत्र छोटेलाल निवासी 150 भरनाकला छटा थाना बरसाना जनपद मथुरा का निवासी है। जिसे मु.अ.सं. 230/24 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व 319(2)/(318(4)/338/336(3)/340(2) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत कर पुलिस कार्यवाही में जुट गयी है।
पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में बताया कि गाडी मालिक रविन्दर सिंह पुत्र महिन्दर सिंह निवासी कालरवास नैचना रेवारी हरियाणा द्वारा बिल्टी मुर्गी दाना का बनवाकर देते है। रास्ते में कोई भी कागज मांगता है तो मुर्गी दाना बताकर तथा कागज दिखाकर आगे बढ जाते हैं।
बरामदगी का विवरण-
1-इम्पीरियल ब्लू 750ML (320पेटी)
2-मैकडोवेल 750ML(130पेटी)
3-मैकडोवल 180 ML (170पेटी)
3-एक मोबाइल सैमसंग एंड्रायड