
एसपी, सीओ सहित अन्य अधिकारियों को मानिटरिंग करने का दिया निर्देश
तीन घंटे तक गहन निरीक्षण मिली भारी कमी
Chandauli news: पिछले तीन तीन बार सदर कोतवाली के निरीक्षण के कार्यक्रम रद्द होने के बाद आखिरकार गुरुवार को आईजी मोहित गुप्ता पहुंच ही गए। सदर कोतवाली में लगभग तीन घण्टे के गहन निरीक्षण में कई खामियां मिली। शौचालय, बैरक में पर्याप्त गंदगी मिली। वहीं मालखाना व अपराध रजिस्टर भी मेंटेन नही था। यह बात अलग रही कि मालखाना साफ सुथरा था। इसके बाद अपराध रजिस्टर व फरियादियों के आगंतुक रजिस्टर देख काफी हतप्रभ हुए। यहां आईजी ने पाया कि पीड़ितों के साथ न्याय नहीं हो रहा है। इसपर उन्होंने पुलिस अधीक्षक से कहा कि सीओ व अपर पुलिस अधीक्षक से मॉनिटरिंग कराइये।

आईजी मोहित गुप्ता सदर कोतवाली के निरीक्षण का इसके पूर्व कार्यक्रम निर्धारित किये थे। लेकिन ब्यस्त कार्यक्रम के कार्यक्रम निरीक्षण नहीं कर पाए थे। आईजी के आगमन को लेकर पूर्व में तैयारी जोर शोर से किया गया था। लेकिन दीवालों का रंग रोगन कराने वाले प्रभारी अपराध के लगाम भी अलग सफाई से करने की कोशिश किये। लेकिन तेज तर्रार आईजी ने उन तैयारियों के नब्ज़ को पकड़ लिया।

कोतवाली का निरीक्षण के बाद जानकारी देते हुए आईजी ने यह स्वीकार किया कि इस थाने में पब्लिक के साथ सामंजस्य ठीक नही है। इसके लिए बीट प्रभारियों व यहां के कर्मचारियों का प्रशिक्षण व मॉनिटरिंग कराने की आवश्यकता है। जिले में चोरी आदि की घटनाओं को रोकने के लिए पुरानी पुलिसिंग ब्यवस्था लागू करने पर जोर देते हुए कहा कि ग्राम समिति, पुलिस कम्युनिटी के तहत मुखबीर आदि बनाने की आवश्यकता है।
चौकी से चंद कदम की दूरी पर हुए चोरी की घटनाओं पर आईजी ने कहा कि जांच कराई जाएगी। जिसपर पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बताया कि मामले की जांच सीओ से करायी जा रही है। इसमें लापरवाही मिली तो कार्यवाही तय है।

वहीं अपराध कम करने के लिए इंस्पेक्टर द्वारा मुकदमा न लिखे जाने की जानकारी पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इस तरह की आदत में सुधार करने की आवश्यकता है अन्यथा कार्यवाही तय है। कहा कि सरकार का मंशा है कि पीड़ित का मुकदमा तत्काल लिखा जाए। जिसका अनुपालन शत प्रतिशत होना है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे, अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।