कमालपुर, चन्दौली। स्थानीय कस्बा में पेयजल के लिए गुरुवार को सड़क पर आना पड़ गया। जिसके कारण यातायात प्रभावित हो गया। जानकारी के बाद आप धापी में अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन ब्यापारी पानी चालू होने तक सड़क पर बैठने की जिद में थे।लेकिन एसडीएम के हस्तक्षेप के बाद यह लोग तीन दिन का समय देकर जाम समाप्त किया।
विगत एक हफ्ते से पेयजल से जूझ रहे कस्बा के व्यापारियों एवं उपभोक्ताओं का सब्र टूट गया। आक्रोशित व्यापारियों ने पूरे कस्बा मे नारा लगाते हुए प्रदर्शन करते हुए पंचायत भवन के सामने मुख्य सड़क पर बैठ गये। सड़क पर बैठकर सरकार , जिला प्रशासन एवं जलनिगम अधिकारियों के खिलाफ नारा लगाने लगे। चौकी प्रभारी सुग्रीव गुप्ता धीना पुलिस के साथ भारी फोर्स मौके पर पहुंच गई। धरनारत व्यापारी बिना जल आपूर्ति के मानने को तैयार नहीं हुए। काफी समझाने बुझाने के बाद चौकी प्रभारी कमालपुर सुग्रीव प्रसाद गुप्ता द्वारा फ़ोन पर उपजिलाधिकारी सकलडीहा मनोज कुमार पाठक, अधिशासी अधियंता अमन यादव को दिया। अधिकारियों ने दो दिन में आपूर्ति बहाल करने के आश्वासन दिया तब जाकर लोग धरना समाप्त किये।
इस दौरान मनोज अग्रहरी महामंत्री, संजय त्रिशुलिया, नीरज अग्रहरी, परायन माली, रवि अग्रहरी, रंगीले जायसवाल, निकेश जायसवाल , घनश्याम जायसवाल ,मुकुन्द बिन्द, आद्या बिन्द, लालबहादुर, मनीष, अशोक अग्रहरी, त्रिलोकी जायसवाल श्रीकान्त गुप्ता, लालता अग्रहरी, टाटा जायसवाल तुतुल मौर्या, राजू बिन्द, इमरान , सी आदि भारी संख्या मे व्यापारी उपभोक्ता उपस्थित रहे।