
नवीन मंडी के गार्ड ने रोका तो रौंदने का किया प्रयास
चंदौली। बालू तश्करो का मनोबल इस कदर बढ़ गया कि वह थाने में सीज ट्रक को डूब्लिकेट चाबी से स्टार्ट कर ले जाने लगे। इन सभी को जब गार्ड ने रोकने की कोशिश किया तो यह सब दोनों गार्डों को रौंदने का प्रयास किये। गाड़ी लेकर भागने में मुख्यगेट क्षतिग्रस्त हो गया। सदर कोतवाली पुलिस ने कुछ दूर जाते जाते दोनों को ट्रक सहित पकड़ लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने बताया की ओवर लोड में सीज किये ट्रकों को नवीन मंडी परिसर में खड़ा किया गया है। जिसका लाभ लेते हुए दो तश्कर डूब्लिकेट चाबी बनवाकर ट्रक को स्टार्ट कर ले जाने लगे। जिसका विरोध मंडी के गार्ड अंकित ने किया तो यह सब उसे रौंदने का भी प्रयास किये। ट्रक ले जाने में मंडी का मुख्य गेट क्षतिग्रस्त हो गया। गार्ड ने इसकी जानकारी चौकी इंचार्ज अखंड प्रताप को दिया। उन्होंने इंस्पेक्टर को जानकरी दिया। जिसके बाद तत्परता दिखाते हुए पकड़ लिया गया।इन सभी ने बताया कि स्वामी रणविजय कुमार सिंह पुत्र श्री रामफेर निवासी हजलापट्टी थाना टांडा जिला अम्बेडकरनगर ने हम लोगों को उक्त वाहन पुलिस अभिरक्षा से चोरी करके भागने के लिये कहा था। गिरफ्तार अभियुक्तो में रमेश कुमार पुत्र सुभाष चन्द्र निवासी तेजापुर अतरौलिया, आजमगढ़,शत्रुघन यादव पुत्र लाल बहादुर यादव निवासी अम्बेडकरनगर का है।