
गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस खोजने का कर रही प्रयास
Chandauli: सदर कोतवाली के मटीगांव का वैभव एक सप्ताह बाद भी अपने घर नही लौटा,परेशान परिजन कभी नात रिश्तेदार तो कभी पुलिस के यहाँ लगा रहा है गुहार। लेकिन अभी तक कुछ पता नही चल सका है।
माटीगांव के सच्चिदानंद सिंह का 16 वर्षीय पुत्र पिछले 12 मई को अपने घर से निकला था, हमेशा पास रखने वाला मोबाइल यह घर छोड़ दिया है। जबकि बैंक एटीएम अपने पास रखा है। परिजन देर शाम तक घर न आने के बाद घोजबीन शुरू किए। लेकिन किसी ने वैभव के विषय मे कोई जानकारी नही दिया। गाँव के बाहर एक दुकान के सीसीटीवी फुटेज की जाँच की गई तो उसे कोई मोटरसाइकिल से बैठा कर ले जाता दिखा। जिसके बाद पुलिस परिजन थाने पहुंचकर शिकायत किया। लेकिन पुलिस सक्रियता दिखवे की बजाय गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर कोरमपूर्ती शुरू कर दी। गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद एटीएम से पैसा निकाला गया है।