
चकिया के कम्पोजिट विद्यालय कुदरा पर सहायक अध्यापक व हेडमास्टर के बीच हुई थी मारपीट
Chandauli news: विद्यालय प्रांगण को सहायक अध्यापक व हेडमास्टर ने रणक्षेत्र बना दिया था। दोनों शिक्षकों के बीच जमकर मलयुद्ध हुआ। जिसका परिणाम रहा कि हेडमास्टर का सिर फट गया। मामला विभाग की बजाय पुलिस थाने तक पहुंच गया। सहायक अध्यापक के खिलाफ चकिया थाने में मुकदमा दर्ज हो गया।

कम्पोजिट विद्यालय कुदरा के सहायक अध्यापक संजीव कुमार पटेल व हेडमास्टर सदानन्द डूबे रविवार को बच्चों के सामने इस बात को लेकर तू तू मैं मैं शुरू कर दिए कि अक्सर दोनों लोग विद्यालय देर से आते है। सदानन्द का आरोप था कि संजीव शनिवार को विद्यालय नही आये थे। इसलिए उपस्थित रजिस्टर पर अनुपस्थित कर दिया था। जबकि संजीव पटेल का कहना था कि हेडमास्टर खुद एक एक सप्ताह तक नही आते है। विद्यालय दूर होने के कारण कुछ विलम्ब हो गया था। उस बात पर यह गाली गलौज करने लगे।
दोनों के बीच तू तू मैं में इस कदर बढ़ा की मारपीट में बदल गया। सदानन्द के सिर में चोट आने पर चकिया कोतवाली में मामला दर्ज कराया। बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने मामले की जांच खण्ड शिक्षा अधिकारी से कराया। उनके रिपोर्ट पर स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सहायक अध्यापक संजीव पटेल व सदानन्द दुबे को निलंबित कर दिया।