
नवागत सीओ राजीव सिसोदिया को चकियां का प्रभार
अनिरुद्ध सिंह अयोध्या जाने के बाद से रिक्त पड़ी थी कुर्सी
Chandauli news: पिछले 15 दिनों से खाली कर रहे सीओ डीडीयू नगर की कुर्सी चकिया सीओ रहे आशुतोष को सौंपी गयी है। जबकि नवागत सीओ राजीव सिसौदिया को पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने चकिया का कमान सौंपा है। गस्ती की सूची आते ही कयासों पर पूर्ण विराम लग गया है।

सीओ डीडीयू नगर का कार्य देख रहे अनिरुद्ध सिंह का स्थानांतरण अयोध्या हो गया है। जिनकी रवानगी भी हो गयी। उधर रिक्त पद पर राजीव सिसोदिया को शासन ने डिप्टी एसपी बनाकर भेजा था। स्थानांतरण के बाद जनपद आगमन में लगभग 15 दिनों का समय नवागत सीओ ने ब्यतीत कर दिया। इस बीच विभागीय अटकलें तेज हो गयी थी। जनपद के अन्य सर्किल में तैनात लोग बारी बारी से यहां चार्ज पा रहे थे। लेकिन सभी कयासों के अटकलों पर विराम लग गया।